Click now

अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका एवं पुलिस का चला हथौड़ा,लोगों ने की सराहना

अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका एवं पुलिस का चला हथौड़ा,लोगों ने की सराहना

श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ल

मोहमदी खीरी

स्थानीय प्रशासन नगर पालिका व पुलिस के सहयोग से बरबर चौराहे से अस्पताल रोड सड़क के दोनों ओर चला प्रशासन का चला हथोड़ा , जनहित के इस कार्य को सभी ने सराहा ,लगातार अतिक्रमण का शिकार थी यह रोड ,स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण सभी को किया ध्वस्त ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के निर्देशन में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डीके राय की पूरी टीम और पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी के नेतृत्व में जैसे ही पूरी टीम बर्बर चौराहे पर पहुंची अवैध रूप से नाले पर बने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों की दिलों की धड़कन बढ़ना शुरू हो गयी तथा बगैर किसी दबाव के शुरुआत स्वर्गीय हरिशंकर रस्तोगी की दुकान से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर नाली पर बने पक्के चबूतरो के साथ सटर और चैनल जेसीबी के द्वारा धारा शाही होने लगे वहीं अस्पताल की बाउंड्री के समीप रखें करीब तीन दर्जन खोखा वालों की भी धड़कने बढ़ गई तथा जेसीबी ने देखते ही देखते सारे खोखो को धाराशाही कर दिया तथा यह कार्यवाही आलोक कुमार मेडिकल तक चला अनेकों बार इस रोड पर अतिक्रमण करने वालों को नगर पालिका परिषद, प्रशासन द्वारा नोटिस और चेतावनी लगातार दी जा रही थी तथा आज से दो दिन पूर्व लगातार प्रचार-प्रसार कर अवैध रूप से अतिक्रमण करने बाले लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी परंतु इसका इन पर कोई असर नहीं पड़ा आज प्रशासन ने पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार होकर जो मोहमदी की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है तथा जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के साथ अन्य को गंभीर बीमारियों के मरीज भी इस रोड पर निकलते हैं जिनको आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है उसी को देखते हुए जनता की मांग पर आज प्रशासन ने देखते ही देखते इस पूरी सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया इस संबंध में उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा के अतिक्रमण के संबंध में हटाने के दिशा निर्देश दिए गए थे परंतु न हटाने पर इस सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है जिससे जनता को भारी राहत मिलेगी ,तथा अब किसी भी दशा मे अतिक्रमण करने बालो को कोई राहत नही दी जाऐगी ,वहीं अधिशासी अधिकारी  डी,के,राय ने कहा कि मोहम्मदी में पानी निकासी की बहुत बड़ी समस्या है तथा बरसात में जलभराव की समस्या आम हो गई है इस सड़क पर दोनों और नाला का टेंडर हो चुका है तथा सभी दुकानदारों व खो-खो बालों से इसे हटाने के लिए नोटिस के साथ में अनुरोध भी किया गया था परंतु आज जनहित की भावना को देखते हुए इसको हटा दिया गया है तथा इस नाले के बन जाने से जलभराव की स्थिति से आम जनता को सामना नहीं करना पड़ेगा इस अभियान में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ,कस्बा इंचार्ज कपेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सतीश कुमार मौर्य ,शिवनंदन रस्तोगी ,सफाई इंचार्ज उदित सैनी दिलीप रस्तोगी ।सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा ।

No comments