Click now

मोहम्मदी विधायक एवं जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अग्नि पीड़ितों को दी गई सहायता राशि

मोहम्मदी विधायक एवं जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अग्नि पीड़ितों को दी गई सहायता राशि

श्री न्यूज़ 24
रितेश शुक्ला

मोहम्मदी

मोहमदी विधानसभा के ग्राम चुरहा खुर्रमनगर में पिछले दिनों अग्निकांड हो गया था जिसमे भारी हानि हुई थी ,जिसमे स्थानीय भाजपा  विधायक ओर वर्तमान जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह अविलम्ब पहुचे थे और सहायता का आश्वासन दिया था विभिन्न माध्यमों से सहायता भी कराई पीड़ितों में दलित ब्रम्हाराज भी थे  जिन की पुत्री सौरंगा का  आज विवाह होना था  और दहेज का सारा सामान  जलकर नष्ट हो चुका था विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने वहां पर यह वादा किया था कि वह सौरंगा की शादी में भात लेकर आएंगे  और उन्होंने आज सौरंगा के विवाह के अवसर पर अपना वादा पूरा भी किया  विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह आज सौरंगा के विवाह में सौरंगा के साथ रिश्ता जोड़ते हुए  मामा बनकर भात लेकर पहुचे और बक्सा ,बर्तन, कपड़े, पंखा, वाटर कूलर,आदि सारा सामान दिया और 35251 रुपये की नकद धनराशि भी दी इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के साथ में जिला कोषाध्यक्ष भाजपा सुशील त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी ,ज्योतिर्मय  बरतरिया, मोहम्मदी मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, दिनेश गुप्ता  ,अनुज सिंह  शिवम मिश्रा,दुर्वेश सिंह, कुलदीप द्विवेदी, भूरे सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे

No comments