Click now

जंगली सुअर के हमले से वृद्ध महिला की मौत कस्ता गोला मार्ग का चक्का जाम

जंगली सुअर के हमले से वृद्ध महिला की मौत कस्ता गोला मार्ग का चक्का जाम

श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा

लखीमपुर 

खीरी जिले के अंतर्गत थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम  डम्फनीपुर मैं एक महिला खेत पर घास काटने गई थी अपने वहां जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया महिला की मौके पर ही मौत हो गई घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला कस्ता मार्ग  पर महिला का शव  रखकर   मार्ग का चक्का जाम कर दिया  और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे 2 घंटे तक जाम लगा रहा पुलिस वालों के समझाने पर भी गांव वाले नहीं माने बाद में मौके पर पहुंचे मितौली  तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया व परिवार को   हर संभव  मदद  दिलाने की बात कही तब जाकर ग्रामीणों में आक्रोष की ज्वाला कम हुई गुरुवार सुबह कोतवाली नीमगांव के   ग्राम डम्फनीपुर  निवासी रामकिशुन की पत्नी मुन्नी देवी 45 गाय के लिए घास लेने खेत पर गई थी घास लेकर लौटते समय रास्ते में जंगली सूअर ने मुन्नी देवी पर अचानक हमला कर दिया जिस पर मुन्नी देवी की मौत हो गई परिजनों का आरोप है  वन विभाग को जानकारी देकर सूअर को पकड़वाने की मांग की लेकिन कोई अधिकारी  गांव नहीं आया इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने टिकाउला के पास गोला कस्ता मार्ग पर जाम लगा दी नीमगांव प्रभारी इस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे

थोड़ी देर बाद फिर आया जंगली सूअर और कर दिया हमला

डम्फनीपुर गांव में महिला की मौत और और जाम लगाने के कुछ घंटे बाद जंगली सूअर फिर गांव के पास दिखा गांव वालों का कहना है कि  सूअर ने दो लोगों पर हमला किया लेकिन गांव वालों के सतर्क रहने के कारण सूअर भाग गया गांव वालों का कहना है की सुअर के हमले से गांव वालों में दहशत का माहौल है बताया जाता है कि 5 लोग जख्मी हो गए हैं

 गांव वालों ने सूअर को मार गिराया

महिला की मौत और 5 लोगों पर हमला कर जख्मी करने के बाद गांव के लोगों का आक्रोश और बढ़ गयागांव वालों ने दोपहर बाद सूअर को घेर लिया बताया जाता है कि आसपास के गांव के लोग भी लाठी डंडा लेकर खेतों की और पहुंच गए और सुअर की घेराबंदी कर ली गांव वालों ने सूअर को पीट-पीटकर मार डाला इसकी सूचना मिलने के बाद शाम को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची टीम सूअर के शव को अपने साथ ले गई और पोस्टमार्टम कराया

 2 घंटे कड़ी धूप में परेशान हुए लोग

गोला कस्ता मार्ग पर लगी जाम सेचलते घंटों रोड पर खड़े रहे यात्री परेशान हुए दोपहर करीब 12:00 बजे गांव वालों ने रोड जाम कर दिया तो 2 घंटे बाद जब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गांव वालों को समझाया तब गांव वाले माने तहसीलदार मितौली उमाशंकर त्रिपाठी ने भड़के ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया इस दौरान 2 घंटे तक यात्री रोड पर धूप में परेशान हुए

 टीम समय से आ जाती तो बच जाती जान

गांव वालों का कहना है अगर वन विभाग की टीम शुरुआत में ही पहुंच जाती तो सूअर पकड़ा जाता और अन्य लोग जख्मी नहीं होते लेकिन वन विभाग की टीम की लापरवाही से पांच अन्य लोग सुअर के हमले से जख्मी हुए इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही अधिकतर मामलों में वन विभाग की ओर से दिखाई जाती है इससे कोई लोगों की मौत भी हो चुकी हैं कुछ अराजक तत्वों ने एम्बुलेंस को भी रोक लिया तथा एम्बुलेंस पर पत्थरों से वार करने लगे पुलिस की सतर्कता के बाद एंबुलेंस को वापस जाना पड़ा क्या किसी की मृत्यु के लिए जीवन बचाने वाली एंबुलेंस को रोक लेना एक चिंता का विषय है

No comments