Click now

दबंगों ने पुलिस सहायता केंद्र पिपरझला पर की तोड़फोड़ व सिपाहियों से मारपीट

दबंगों ने पुलिस सहायता केंद्र पिपरझला पर की तोड़फोड़ व सिपाहियों से मारपीट

श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा

लखीमपुर खीरी

थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र पिपरझला पर अराजक तत्वों ने हमला कर की तोड़फोड़ व कांस्टेबल विजय गुप्ता से की मारपीट जानकारी के मुताबिक सीतापुर से कस्ता रोड पर चार पहिया वाहन की चपेट में निवासी उमेश पुत्र श्री राम निवासी सिंहपुर थाना क्षेत्र मितौली अनिल पुत्र बल्ला निवासी मुरादपुर थाना क्षेत्र हरगांव नशे की हालत में कस्ता से सीतापुर मार्ग पर चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए ऐसा सूचना मिलते ही वहां पर आसपास के लोग दोनों को समझा-बुझाकर मामले को रफा दफा कर दिया कुछ समय के बाद सिंह पुर निवासी गांव के काफी लोग एकत्रित होकर पुलिस सहायता केंद्र पिपरझला पर आरोप लगाते हुए की चार पहिया वाहन को पुलिस ने भगा दिया जब तक पुलिस कुछ समझ पाती योजनाबद्ध तरीके से अराजक तत्वों ने पुलिस सहायता केंद्र पिपरझला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया उपस्थित कांस्टेबल विजय गुप्ता के साथ मारपीट भी की व चौकी फूंक देने की धमकी भी देते रहे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिंहपुर के रहने वाले यह लोग काफी अराजकता फैलाने में माहिर हैं कई बार लोगों को मारपीट भी चुके हैं
पिपरझला में सिपाहियों को पीटता देख वहां के आसपास के दुकानदार व ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद कांस्टेबल विजय गुप्ता को बचा सके सूचना पाकर चौकी इंचार्ज मढिया सुंदरलाल मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए दबिश देकर शिवरतन पुत्र बाबू  अनिल पुत्र छोटेलाल मोनू पुत्र सरजू जितेंद्र पुत्र बनवारी संतोष पुत्र सरजू को पकड़कर अन्य अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई आरंभ कर दी है|

No comments