छीनाझपटी में चली एयरगन, बच्चे के पेट में लगा छर्रा
छीनाझपटी में चली एयरगन, बच्चे के पेट में लगा छर्रा
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
सिकंद्राबाद
थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव मूड़ापासी में एयरगन लेकर जा रहे 10 साल के बच्चे से गांव में ही खेल रहे कुछ बच्चों का विवाद हो गया। इस दौरान छीना झपटी हुई तो एयरगन से फायर हो गया और एक बच्चा जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घायल बच्चे के नाना ने रंजिशन जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाया है।
गांव मूड़ापासी के लोगों के मुताबिक गांव में ही दोपहर करी ढाई बजे कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच गांव निवासी रमेश वर्मा का 10 साल का बेटा एयरगन लेकर कहीं जा रहा था। उसकी खेल रहे बच्चों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई साथ ही एयरगन को लेकर छीनाझपटी भी हुई। तभी फायर होने से एयरगन का छर्रा गांव के ही रामकुमार के नाती अर्जुन (8) के पेट में जा धंसा, जिससे वह गिर गया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना के बाद आरोपी बालक एयरगन सहित वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग घायल बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घायल बच्चे के नाना रामकुमार ने रंजिशन नाती अर्जुन को गोली मारने का आरोप लगाया है, लेकिन रंजिश किस बात को लेकर थी। वह इस बाबत कुछ नहीं बता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने घायल के नाना रामकुमार की तहरीर पर आरोपी 10 साल के बच्चे और उसके पिता के खिलाफ जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच सीओ को सौंपी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गांव में खेल रहे कुछ बच्चों से एयरगन लेकर जा रहे बच्चे का विवाद हुआ। इसपर बच्चों में ही छीनाझपटी होने लगी। एयरगन से फायर कैसे हुआ? इस पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा
सिकंद्राबाद
थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव मूड़ापासी में एयरगन लेकर जा रहे 10 साल के बच्चे से गांव में ही खेल रहे कुछ बच्चों का विवाद हो गया। इस दौरान छीना झपटी हुई तो एयरगन से फायर हो गया और एक बच्चा जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घायल बच्चे के नाना ने रंजिशन जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाया है।
गांव मूड़ापासी के लोगों के मुताबिक गांव में ही दोपहर करी ढाई बजे कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच गांव निवासी रमेश वर्मा का 10 साल का बेटा एयरगन लेकर कहीं जा रहा था। उसकी खेल रहे बच्चों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई साथ ही एयरगन को लेकर छीनाझपटी भी हुई। तभी फायर होने से एयरगन का छर्रा गांव के ही रामकुमार के नाती अर्जुन (8) के पेट में जा धंसा, जिससे वह गिर गया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना के बाद आरोपी बालक एयरगन सहित वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग घायल बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घायल बच्चे के नाना रामकुमार ने रंजिशन नाती अर्जुन को गोली मारने का आरोप लगाया है, लेकिन रंजिश किस बात को लेकर थी। वह इस बाबत कुछ नहीं बता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने घायल के नाना रामकुमार की तहरीर पर आरोपी 10 साल के बच्चे और उसके पिता के खिलाफ जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच सीओ को सौंपी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गांव में खेल रहे कुछ बच्चों से एयरगन लेकर जा रहे बच्चे का विवाद हुआ। इसपर बच्चों में ही छीनाझपटी होने लगी। एयरगन से फायर कैसे हुआ? इस पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Post a Comment