Click now

बरूई के युवाओं ने कहा- लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा ग्रामीणों से बीजेपी को वोट करने की अपील की

बरूई के युवाओं ने कहा- लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा  ग्रामीणों से बीजेपी को वोट करने की अपील की 

श्री न्यूज़ 24 
प्रांशु वर्मा

लखीमपुर -खीरी

धौराहरा लोकसभा के रंगारंग चुनावी माहौल में युवाओं के मन डोले गए बरूई ग्राम में भाजपा के नाम से हर एक युवा का दिल मोदी के नाम से जोर जोर से बोल उठा युवाओं ने पार्टी के झंडे लेकर ग्रामीणों से मोदी सरकार के लिए वोट मांगने की अपील की तथा शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही
इस रैली के आयोजक रहे जितेंद्र गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई भगवाधारी जितेंद्र गुप्ता मुख से हर हर मोदी घर घर मोदी के नाम के नारे लगाए और ग्रामीणों को मतदान की बारीकियां बताई
इस रैली में युवा साथी शैलेश गुप्ता, मोहित वर्मा, गोपाल गुप्ता, उमेश राज, मीडिया प्रभारी प्रांशु वर्मा, मुकेश, जितिन प्रसाद वर्मा, विकास वर्मा, साथियों ने भाग लिया

No comments