Click now

नेपाल बार्डर से टूरिस्ट परमिट पर दिल्ली तक चल रही है निजी बसें

नेपाल बार्डर से टूरिस्ट परमिट पर  दिल्ली तक चल रही है निजी बसें

श्री न्यूज़ 24 
डी पी मिश्रा

पलियाकलां/गौरीफंटा-खीरी

इंडो नेपाल सीमा गौरी फांटा बॉर्डर से अवैध रूप से टूरिस्ट परमिट पर संचालित हो रही नेपाली नम्बर की यात्री बसे जहां दोनों  देश की सुरक्षा एजेंसियों , आर टी ओ, बस मालिकों एवम् सीमा सक्रिय नेपाली अराजकतत्वों के लिए कामधेनु गाय बन गई है। बही राष्ट्र सुरक्षा के चुनौती साबित हो रही है।  उललेखनीय है कि इन दिनों इंडो नेपाल सीमा गौरी फांटा बॉर्डर से टूरिस्ट परमिट पर अवैध रूप से दिल्ली से धनगढ़ी (नेपाल) के कुछ  निजी यात्री बसे संचालित हो रही है। जो एम्बेसी परमिट के बिल्कुल विरूद्ध है किन्तु संबंधित विभाग के अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते इस गोरखधंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है धंधे से जुड़े बस मालिक मोटा मुनाफा कमाने के लिए सीमा पर सक्रिय संदिग्ध कार्यों में लिप्त नेपाली तस्करो एवम् अराजकतत्वों को बस का कमीसन एजेंट नियुक्त कर काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते संदिग्ध कार्यों में लिप्त नेपाली तस्कर एवम् अराजक तत्व (बस कमीसन एजेंट) जहां भारत से कपड़ा हार्डवेयर मोबाइल इलेक्ट्रानिक सामान नशीली दवाएं आदि प्रत्वंधित सामानों की तस्करी करते है बही नेपाल से मादक पदार्थ चराश अफीम थर्ड गुड्स केंट्री एवम् मानव तस्करी तथा बिदेसी नागरिकों को नेपाली दर्षा कर घुसपैठ कराने के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। सीमा पर तैनात संबंधित विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टूरिस्ट नियमावली के अनुसार टूरिस्ट परमिट बस में केवल टूरिस्ट ही लाया एवम् ले जाया जा सकता है जिसका नागरिकता सहित पूरा विवरण होना चाहिए तथा आवागमन की समय सीमा निर्धारित होनी चाहिए । जो टूरिस्ट भ्रमण पर जाएगा उसकी फोटो सहित आगमन समय सीमा में सुनिश्चित होनी चाहिए इस टूरिस्ट पैसेंजर की लिस्ट सुरक्षा की दृष्टि से कस्टम, पुलिस एस एस एस बी एवम खुफियाा विभाग के पास उपलब्ध होनी चाहिए जिससे टूरिस्ट पैसेंजरों के आवागमन का मिलान सुनिश्चित हो सके । किन्तु नियम कानून को ताख पर रख कर संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं सुरक्षा एेंसियों का संरक्षण प्राप्त बस मालिक तथा संदिग्ध कार्यों में में लिप्त नेपाली दबंग तस्कर  ( बस कमीसन एजेंट) नेपाली नागरिकों  को विभिन्न प्रलोभन देकर  मोटा किराया वसूल कर लूट रहे हैं बही अपने निजी स्वार्थ के लिए काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं । जबकि यह गोरख धंधा भारतीय सुरक्षा एजेंसियां की नाक के नीचे जारी है लेकिन नीजी स्वर्थ के चलते अनजान बने हुए हैं।  गत माह इस गोरख धंधा पर अंकुश लगाने के लिए निवर्तमान एस एस बी इंचार्ज  सतनाम बरार ने अभियान चलाया था जिससे इस पर काफी अंकुश लगा था लेकिन सतनाम बरार के स्थानांतण होते हुए भूमि गति हो चुके धंधे बाज पुनः सक्रिय हो गए हैं ।we

No comments