Click now

ब्लाइंड मर्डर केस का हुआ सफलतापूर्वक अनावरण, हत्याभियुक्त गिरफ्तार

ब्लाइंड मर्डर केस का हुआ सफलतापूर्वक अनावरण, हत्याभियुक्त गिरफ्तार

श्री न्यूज़ 24
सोम कटियार

लखीमपुर खीरी

ग्राम मूसेपुर खुर्द थाना खीरी में उमा शंकर भार्गव पुत्र जगदीश प्रसाद नि० ग्राम चक कमलापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी का शव बरामद हुआ था। घटना के संबंध में मृतक की माँ की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध थाना खीरी पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना खीरी पुलिस को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन में घटना से संबंधित साक्ष्य संकलन व छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक के मौसेरे भाइयों अशोक कुमार पुत्र राम सागर निवासी ग्राम चक कमलापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।नेता और सुभाष पुत्र राम सागर निवासी ग्राम चक कमलापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी द्वारा मृतक उमा शंकर भार्गव जो अर्ध विक्षिप्त था की 04 बीघे जमीन के लालच में ईट से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी तथा शव को ग्राम मूसेपुर खुर्द में डाल दिया गया था को थाना खीरी पुलिस द्वारा लगुचा बाजार टेंपो स्टैंड से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल ईंट भी बरामद किया गया।

बरामदगी

1.एक अदद ईंट आलाकत्ल

No comments