शुरू हुआ तीन दिनी भगवान परसुराम जन्मोत्सव मांगलिक कार्यक्रम ,सात अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
शुरू हुआ तीन दिनी भगवान परसुराम जन्मोत्सव मांगलिक कार्यक्रम ,सात अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
श्री न्यूज़24
डीपी मिश्रा
पलिया कला खीरी
विगत सालों की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम का तीन दिनी जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से श्री श्रीकुल परिवार एवं ब्राम्हण नव चेतना मंच व श्रीकुलपरिवर सेवादल के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमे रविवार को श्री रामचरित मानस का पाठ के साथ अन्य ममंगलिक कार्य विधिवत शुरू करके तीन दिनी समारोह की शुरुआत कर दी गयी है।जिसका समापन 06 मई होगा। और सात मई को ब्राम्ह्ण बटुको का सामूहिक योग्योपवीत संस्कार समारोह संग विशाल भंण्डारा व भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकालकर जन्मोत्सव समारोह मनाया जाएगा।यह सभी कार्यक्रम श्री श्रीकुल सेवा संस्थान(निकट बालिका इंटर कालेज) श्रीपीठ मे समपन्न कराये जायेगे।
श्रीकुल उपासक पंडित गोविंद माधव ने बताया कि हिन्दू समाज मे ब्रम्हचारियों की दिनोंदिन बहुत कमी होती जा रही है। इसलिये समाज को पांच ब्रम्हचारी देने का निर्णय लिया गया है नगर के श्रीकुल परिवार की एक आवश्यक विगत दिवसबैठक हुई। जिसमें भगवान परशुराम जयंती समारोह को सफल बनायें जाने की रणनीति बनाने के साथ होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करके परिवार के सद्स्यों को अलग अलग जिमनेदारी भी सौंपी गई।
बैठक के बाद श्रीकुल सेवा संस्थानक के अध्यछ शांति स्वरूप शुक्ल, मंत्री कृष्ण कुमार व ब्राम्हण नव चेतना मंच के अध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, मंत्री विश्वकांत त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि गत वर्षो की भाति इस साल भीभगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रामचरित मानस का पाठ और शोभा यात्रा के अतिरिक्त इस साल पहली बार ब्राम्हण बटुको का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन कराया जा रहा है। इसमें सीतापुर, लखिमपर,कानपुर, हरदोई से करीब एक दर्जन ब्राह्मण बटुकों कटुकों का पंजीकरण कराया है,और नगर के यज्ञोपवीत योग्य ब्राम्हण बटुक अभी भी श्रीकुल आश्रम में निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाँच बालकों को ब्रम्हचारी बनाकर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। सामूहिक यज्ञोपवीत में शामिल होने वाले बच्चो को श्रीकुल परिवार द्वारा वस्त्र, खडाऊ, रुद्र्राक्ष माला, थाली-सूप, टिकावन सामग्री देने के साथ ही उन्हे त्रिकालीय संध्या व पूजा पाठ सहित आदर्श ब्रम्हचारी के गुण भी सिखाये जायेगे। बैठक में मुकञरु से रामचन्द्र शुक्ल, विश्वकांत त्रिपाठी, डीपी मिश्रा, शोमित माधव मिश्रा, आशीष अग्निहोत्री, विनोद अग्रवाल, गगन मिश्र,राम अवतार, दौलतराम सुरेश मिश्र, रवि गुप्ता, नीरज गुप्ता स्वामी, राजेश गुप्ता समेत श्रीकुल परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। आयोजको ने नागरिको से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिए जाने की अपील की है।
श्री न्यूज़24
डीपी मिश्रा
पलिया कला खीरी
विगत सालों की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम का तीन दिनी जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से श्री श्रीकुल परिवार एवं ब्राम्हण नव चेतना मंच व श्रीकुलपरिवर सेवादल के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमे रविवार को श्री रामचरित मानस का पाठ के साथ अन्य ममंगलिक कार्य विधिवत शुरू करके तीन दिनी समारोह की शुरुआत कर दी गयी है।जिसका समापन 06 मई होगा। और सात मई को ब्राम्ह्ण बटुको का सामूहिक योग्योपवीत संस्कार समारोह संग विशाल भंण्डारा व भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकालकर जन्मोत्सव समारोह मनाया जाएगा।यह सभी कार्यक्रम श्री श्रीकुल सेवा संस्थान(निकट बालिका इंटर कालेज) श्रीपीठ मे समपन्न कराये जायेगे।
श्रीकुल उपासक पंडित गोविंद माधव ने बताया कि हिन्दू समाज मे ब्रम्हचारियों की दिनोंदिन बहुत कमी होती जा रही है। इसलिये समाज को पांच ब्रम्हचारी देने का निर्णय लिया गया है नगर के श्रीकुल परिवार की एक आवश्यक विगत दिवसबैठक हुई। जिसमें भगवान परशुराम जयंती समारोह को सफल बनायें जाने की रणनीति बनाने के साथ होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करके परिवार के सद्स्यों को अलग अलग जिमनेदारी भी सौंपी गई।
बैठक के बाद श्रीकुल सेवा संस्थानक के अध्यछ शांति स्वरूप शुक्ल, मंत्री कृष्ण कुमार व ब्राम्हण नव चेतना मंच के अध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, मंत्री विश्वकांत त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि गत वर्षो की भाति इस साल भीभगवान परशुराम जन्मोत्सव पर रामचरित मानस का पाठ और शोभा यात्रा के अतिरिक्त इस साल पहली बार ब्राम्हण बटुको का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन कराया जा रहा है। इसमें सीतापुर, लखिमपर,कानपुर, हरदोई से करीब एक दर्जन ब्राह्मण बटुकों कटुकों का पंजीकरण कराया है,और नगर के यज्ञोपवीत योग्य ब्राम्हण बटुक अभी भी श्रीकुल आश्रम में निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाँच बालकों को ब्रम्हचारी बनाकर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। सामूहिक यज्ञोपवीत में शामिल होने वाले बच्चो को श्रीकुल परिवार द्वारा वस्त्र, खडाऊ, रुद्र्राक्ष माला, थाली-सूप, टिकावन सामग्री देने के साथ ही उन्हे त्रिकालीय संध्या व पूजा पाठ सहित आदर्श ब्रम्हचारी के गुण भी सिखाये जायेगे। बैठक में मुकञरु से रामचन्द्र शुक्ल, विश्वकांत त्रिपाठी, डीपी मिश्रा, शोमित माधव मिश्रा, आशीष अग्निहोत्री, विनोद अग्रवाल, गगन मिश्र,राम अवतार, दौलतराम सुरेश मिश्र, रवि गुप्ता, नीरज गुप्ता स्वामी, राजेश गुप्ता समेत श्रीकुल परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। आयोजको ने नागरिको से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिए जाने की अपील की है।
Post a Comment