Click now

पच्चीस हजार सेअधिक नकदी सहित बॉर्डर पर एक पकड़ा गया

पच्चीस हजार सेअधिक की नकदी सहित बॉर्डर पर एक को पकड़ा 

श्री न्यूज़ 24
डी पी मिश्र

लखीमपुर-खीरी

भारत से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति से बसई चेक पोस्ट पर एसएसबी ने पकड़ी 267500 रुपए से अधिक की नकदी
पलिया कलां  थाना क्षेत्र के संपूर्णानगर के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के सहायक सेनानायक राम चन्द्र सिहं ,सा. उप.निरीक्षक महेश्वरी गथु ,सिपाही विकास मिश्रा, सिपाही रविंदर सिहं कार्कि ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से आ रहे आज एक व्यक्ति पिलर संख्या 200 के पास बसई चेक पोस्ट पर तलाशी ली गई तलाशी में उसके पास से  नेपाली नोट  ₹267500 तथा  व्यक्ति ने अपना नाम महेशर रजा बरकाती उर्म 26 वर्ष रहगत अली थाना जोशीपुरा पोस्ट धनगढ़ी  वाड न0 5 जिला कैलाली। एसएसबी ने यह रुपए चुनाव आचार संहिता के चलते हुए कस्टम के हवाले कर दिये।

No comments