जंगल करीबी गौड़ियों के पालतू जानवर पहुंचा रहे हैं फसल और वन संपदा को नुकसान
जंगल करीबी गौड़ियों के पालतू जानवर पहुंचा रहे हैं फसल और वन संपदा को नुकसान
श्री न्यूज़24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां
खींरी दुधवा नेशनल पार्क के जंगल के बफर जोन इलाका के करीब नार्थ खींरी के जगल के करीब लोग अवैध रूप से गौड़िया लगाकर जंगल के अंदर चोरीछिपे पालतू जानवरों का चारागाह बनाये है जो बन सम्पदा को नुकसान पँहुचा रहे हैं।गौड़ी के पालतू जानवर आसपास की फसलों को भी खासा नुकसान पँहुचा रहे हैं। इससे किसानों में खासा रोष ब्याप्त है। पीड़ित किसानों ने नार्थ-खींरीवनप्रभाग के अधिकारोयों तथा एसडीएम व पुलिसके अधिकाररियो समेत डीएम को शिकायती पत्र भेजकर आवेश रूप से चल रही गौड़ियों को हटवाएं जाने की मां की है।जिससे फसल नुकसान को बचाया जा सके।
दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन जंगल के नार्थ लहिरी वन प्रभागसे से जंगल के करीब कुछ प्रभावशाली लोग पालतू जानवरों की गौड़ी लगाएं है। इसमें रहने वाले जानवर जंगल भीतर घास चरते ही हैं साथ में आसपास केखेतो की फसल भी चट कर जाते हैं, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।पीड़ित किसान जब शिकायत लेकर गौड़ी संचालको के पास जाता है, तो वह मारपीट पर आमादा गो जाते हैं। गौड़ी चलाने वाले लोग जानवरो को चोरी छिपे जंगल के अंदर भी घास चरने के लिए छोड़ देते हैं। इससे वनसम्पदा को भी खास नुकसान पँहुच रहा है। वनस्पति आहारी वन्यजीव कर की तलाश में जंगल के बाहर पलायन करते हैं जहाँ उनके अवैध शिकार की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।इस तरह के जंगल के करीब गौड़ी लगने से इसमे रहने वाले पालतू गाय, भैंस ओ उनके बच्चे वनसम्पदा को ही नहीं वरन फसलों को भी खासा नुकशान पँहुच रहे हैंऔर वन संपदा का भी छरण हो रहा है। फसलों के के नुसान से पीड़ित किसानों में खासा रोष ब्याप्त है। किसानों ने दुधवा नेशनल पार्क व नार्थ-खींरी वन प्रभाग व पलिस विभाग के अधिकारियों संग डीएम, एसडीएम को शिकायती पत्र भेजकरजंगल के करीब अवैध रूप से चल रही गौड़ियों को हटवाएं जाने की मांग की है, ताकि वंसम्पदार फसलों के नुकसान को बचाया जा सके।हालांकि नार्थ-खींरी वन प्रभाग की पलिया रेंज के डिप्टी रेंजर विजेंदर सिंह ने गौड़ी संचालको के खिलाफ कारवाई करने की बात कही है।
श्री न्यूज़24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां
खींरी दुधवा नेशनल पार्क के जंगल के बफर जोन इलाका के करीब नार्थ खींरी के जगल के करीब लोग अवैध रूप से गौड़िया लगाकर जंगल के अंदर चोरीछिपे पालतू जानवरों का चारागाह बनाये है जो बन सम्पदा को नुकसान पँहुचा रहे हैं।गौड़ी के पालतू जानवर आसपास की फसलों को भी खासा नुकसान पँहुचा रहे हैं। इससे किसानों में खासा रोष ब्याप्त है। पीड़ित किसानों ने नार्थ-खींरीवनप्रभाग के अधिकारोयों तथा एसडीएम व पुलिसके अधिकाररियो समेत डीएम को शिकायती पत्र भेजकर आवेश रूप से चल रही गौड़ियों को हटवाएं जाने की मां की है।जिससे फसल नुकसान को बचाया जा सके।
दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन जंगल के नार्थ लहिरी वन प्रभागसे से जंगल के करीब कुछ प्रभावशाली लोग पालतू जानवरों की गौड़ी लगाएं है। इसमें रहने वाले जानवर जंगल भीतर घास चरते ही हैं साथ में आसपास केखेतो की फसल भी चट कर जाते हैं, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।पीड़ित किसान जब शिकायत लेकर गौड़ी संचालको के पास जाता है, तो वह मारपीट पर आमादा गो जाते हैं। गौड़ी चलाने वाले लोग जानवरो को चोरी छिपे जंगल के अंदर भी घास चरने के लिए छोड़ देते हैं। इससे वनसम्पदा को भी खास नुकसान पँहुच रहा है। वनस्पति आहारी वन्यजीव कर की तलाश में जंगल के बाहर पलायन करते हैं जहाँ उनके अवैध शिकार की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।इस तरह के जंगल के करीब गौड़ी लगने से इसमे रहने वाले पालतू गाय, भैंस ओ उनके बच्चे वनसम्पदा को ही नहीं वरन फसलों को भी खासा नुकशान पँहुच रहे हैंऔर वन संपदा का भी छरण हो रहा है। फसलों के के नुसान से पीड़ित किसानों में खासा रोष ब्याप्त है। किसानों ने दुधवा नेशनल पार्क व नार्थ-खींरी वन प्रभाग व पलिस विभाग के अधिकारियों संग डीएम, एसडीएम को शिकायती पत्र भेजकरजंगल के करीब अवैध रूप से चल रही गौड़ियों को हटवाएं जाने की मांग की है, ताकि वंसम्पदार फसलों के नुकसान को बचाया जा सके।हालांकि नार्थ-खींरी वन प्रभाग की पलिया रेंज के डिप्टी रेंजर विजेंदर सिंह ने गौड़ी संचालको के खिलाफ कारवाई करने की बात कही है।
बढ़िया कवरेज
ReplyDelete