Click now

त्रिकौलिया ग्राम पंचायत अपनी दुर्दशा पर बहा रही है आंसू

त्रिकौलिया ग्राम पंचायत अपनी दुर्दशा पर बहा रही है आंसू

 श्री न्यूज 24 
 प्रांशु वर्मा

लखीमपुर

जिले के अंतर्गत नकहा ब्लाक में पड़ने वाली ग्राम पंचायत त्रिकौलिया  की स्थति बद से बद्तर और भष्टाचार चरम पर प्रधान सेक्रेटरी की मिली-जुली रणनीति से सिर्फ एक धन उगाही का खेल खेला जा रहा है गांव की स्थति से न कोई वास्ता न कोई सरोकार प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवास अधबने पड़े हैं और उन आवासों में भरा भूसा जो प्रधान और सेक्रेटरी को नहीं दिखाई देता क्योंकि यह अपने खास है प्रताड़ित तो विरोधियों को किया जाता है इस तरह की मानसिकता रखने वाले सेक्रेटरी और प्रधान की ये सोच गांव में विकास होने में बांधा उत्पन कर रहा है या उन से यह लोग खुश रहते हैं जो आवास शौचालय में तय धन राशि दे चुके है या दे रहे हैं और तो पेमेंट निकल गया शौचालय बना नहीं या पुराने शौचालय दिखा कर पेमेंट निकाल लिया गया जैसे की राजेंद्र प्रसाद शिवचरन रामधार बाजपेई अशोक कुमार राम सनेही अनूप विजय कुमार जिनके शौचालय फर्जी खड़े कर के पूरा पेमेंट निकल गया और गड्डे तक नहीं खुदे और राम जीवन योगेन्द्र कुमार आदि के पूराने शौचालय दिखा कर प्रधान सेक्रेटरी ने पेमेंट निकाला लिया प्रधान मंत्री आवास में जमकर धन उगाही की गई और गरीब आसाहय लाभार्थियों को प्रताड़ित किया जा रहा है नाजायज रूपए मांगे जा रहे हैं पूरी ग्राम पंचायत गन्दगी से पटी पड़ी है सफाई कर्मी विपिन सैनी के हाथ में कभी भी किसी ने झाड़ू नहीं देखी सफाई क्या दिखाई देगी वह प्रधान सेक्रेटरी को माह पूरा होते ही पूज्य देते हैं  और ठाठ से मस्ती करता है जिस कारण नालिया चोक पड़ी है और नालिया का पानी रोडो पर जाता है जिससे काफी लोग गिर चुके और इस गन्दे पानी से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप फागिंग गांव में होती नहीं गांव में सिर्फ एक काम बड़ी ईमानदारी से हो रहा है धन उगाही और अपनी जेबें भरना ग्राम पंचायत की समस्याओं से निजात कोई वास्ता न कोई सरोकार

No comments