दि-इण्डियन एकेडमी में हुआ समर कैंप,हैन्डीक्राफ्ट, सिलाई-बुनाई-कढ़ाई एवं मेंहदी प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
दि-इण्डियन एकेडमी में हुआ समर कैंप,हैन्डीक्राफ्ट, सिलाई-बुनाई-कढ़ाई एवं मेंहदी प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
नगर के दि-इण्डियन एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ‘‘समर कैम्प‘ का आयोजन किया गया, जिसमें हैन्डीक्रफ्ट, सिलाई-बुनाई-कढ़ाइ्र्र तथा मेंहदी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता एवं कौशल का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के वाल हैंगिग, पाॅट, पेन होल्डर, फोन होल्डर, नेचर पेंटिंग, इम्बोज पेंटिंग स्केच, तकिये के कढ़ाई कवर, ग्लाॅस पेंटिंग, डोर डेकोरेशन, क्लाॅथ पेंटिंग, मेंहदी डिजाइन्स, ग्रीटिंग कार्डस आदि के आकर्षक नमूने प्रस्तुत किए जिसकी सभी दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रशिक्षक महजबी खान, अमिता साहनी, दीपांशी गुप्ता एवं महक खान के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा रचित आकर्षक प्रविष्टियाँ विद्यालय के आडिटोरियम में आयोंजित प्रदर्शनी में प्रस्तुत की गई। रिद्धि विश्वकर्मा, ओजस्वी, चंचल कुमारी, मन्नत गुप्ता, अराध्या मिश्रा, मानवजीत सिंह, भूमि वाल्मिकी, समीर रजा, रूद्रांश, ज्वाय सिंह, पीयूष गुप्ता, अर्शप्रीत कौर, एंजल निषाद, अनम फातिमा एवं भूमिका गुप्ता कि प्रविष्टियों नें प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रदर्शन के आयोजन के उद्बोधन में प्रधानाचार्या ऊषा एडी0 इमैन्युल नें विद्याथियों को जीवन में प्रत्येक वस्तु के सदुपयोंग करने एवं अपने अन्दर छिपी हुई प्रतिभाओं को हैन्डीक्राफ्ट के माध्यम से प्रदर्शिन करने हेतु पे्ररित किया। इसके साथ ही उन्होनें प्रशिक्षक वर्ग के कुशल नेतृत्व की सराहना की विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक उमेश गुप्ता ने कहा की समर केम्प के आयोजन से विद्यार्थियों में सृजनातकम उर्जा का विकास होता है जो कि विद्यार्थियेां को सही दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करती है किडजी को-आर्डिनेटर अंतिम गुप्ता ने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री न्यूज़ 24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी
नगर के दि-इण्डियन एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ‘‘समर कैम्प‘ का आयोजन किया गया, जिसमें हैन्डीक्रफ्ट, सिलाई-बुनाई-कढ़ाइ्र्र तथा मेंहदी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता एवं कौशल का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के वाल हैंगिग, पाॅट, पेन होल्डर, फोन होल्डर, नेचर पेंटिंग, इम्बोज पेंटिंग स्केच, तकिये के कढ़ाई कवर, ग्लाॅस पेंटिंग, डोर डेकोरेशन, क्लाॅथ पेंटिंग, मेंहदी डिजाइन्स, ग्रीटिंग कार्डस आदि के आकर्षक नमूने प्रस्तुत किए जिसकी सभी दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रशिक्षक महजबी खान, अमिता साहनी, दीपांशी गुप्ता एवं महक खान के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा रचित आकर्षक प्रविष्टियाँ विद्यालय के आडिटोरियम में आयोंजित प्रदर्शनी में प्रस्तुत की गई। रिद्धि विश्वकर्मा, ओजस्वी, चंचल कुमारी, मन्नत गुप्ता, अराध्या मिश्रा, मानवजीत सिंह, भूमि वाल्मिकी, समीर रजा, रूद्रांश, ज्वाय सिंह, पीयूष गुप्ता, अर्शप्रीत कौर, एंजल निषाद, अनम फातिमा एवं भूमिका गुप्ता कि प्रविष्टियों नें प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रदर्शन के आयोजन के उद्बोधन में प्रधानाचार्या ऊषा एडी0 इमैन्युल नें विद्याथियों को जीवन में प्रत्येक वस्तु के सदुपयोंग करने एवं अपने अन्दर छिपी हुई प्रतिभाओं को हैन्डीक्राफ्ट के माध्यम से प्रदर्शिन करने हेतु पे्ररित किया। इसके साथ ही उन्होनें प्रशिक्षक वर्ग के कुशल नेतृत्व की सराहना की विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक उमेश गुप्ता ने कहा की समर केम्प के आयोजन से विद्यार्थियों में सृजनातकम उर्जा का विकास होता है जो कि विद्यार्थियेां को सही दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करती है किडजी को-आर्डिनेटर अंतिम गुप्ता ने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Post a Comment