Click now

नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के कुशल नेतृत्व की सुनामी में विपक्ष हुआ धराशाही,खीरी ज़िले की दोनों लोकसभा सीटें हुई बी जे पी की

नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के कुशल नेतृत्व की सुनामी में विपक्ष हुआ धराशाही,खीरी ज़िले की दोनों लोकसभा सीटें हुई बी जे पी की

श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह

खीरी


खीरी लोक सभा की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ चुनाव पश्चात इन दोनों सीटों पर काफी गहमा गहमी नजर आ रही थी लोगों के अपने अपने मत नजर आ रहे थे कोई पूर्वी को विजयी मान रहा था तो कोई अजय मिश्र को।चुनाव के दौरान श्री न्यूज़ 24 के द्वारा किये गए सर्वे में स्पष्ट किया गया था कि   खीरी लोक सभा की दोनों सीटें बी जे पी के खाते में जाएंगी।खैर लोगो की उत्सुकता को विराम लगा और आज स्पस्ट हो गया कि भारतीय जनता पार्टी की सुनामी में सभी विपक्षी धराशाही हो गए।आपको बताते चले कि मतगड़ना के शुरुवाती दौर से ही दोनों सीटों पर बी जे पी का दबदबा बना रहा जो कि अंत तक रहा और अंततः विजय श्री दोनो ही बी जे पी उम्मीदवारों को मिली।लखीमपुर लोक सभा सीट पर अजय मिश्र ने 219735 मतों के काफी बड़े अंतर से गठबंधन प्रत्याशी पूर्वी वर्मा को हराने में सफल रहे वहीं धौरहरा सीट पर रेखा वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरशद सिद्दीकी को 158329 मतों से परास्त करने में सफल रही।सुबह से ही एक दिलचस्प नजारा  दिखता रहा भारतीय जनता पार्टी के समर्थक जश्न में डूब गए नाच गाना ढोल ताशे नगाड़े बजने लगे।आपको बताते चले कि इन दोनों ही सीटो पर लोगो के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की शिकस्त नजर आ रही थी कोई जितिन प्रसाद को धौरहरा से विजयी मान रहा था तो कोई लखीमपुर लोक सभा सीट पर पूर्वी का कब्जा दिखा रहा था।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व की वजह से आई सुनामी में सभी दावे धरे के धरे राह गए और फिर एक बार 2014 की तरह ही इस बार भी अजय मिश्र टेनी और रेखा वर्मा ने बाजी मार ली।इन दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के आगे विपक्षी बौने नजर आए।कही से भी किसी तरह की टक्कर नजर नही आई।एक तरफ जहां काँग्रेस पार्टी की न्याय योजना बेअसर रही तो दूसरी तरफ सपा बसपा गठबंधन भी बेअसर रहा

No comments