आग से आधा गांव जलकर हुआ राख।
आग से आधा गांव जलकर हुआ राख।
श्री न्यूज़ 24
मुकेश
बरवर
क्षेत्र के गांव चोरहा खुर्रम नगर में दोपहर में अचानक लगी आग में दर्जनों घर जलकर राख हो गए तथा एक व्यक्ति झुलसा गया एवं कई मवेशी भी जल गए।आग लगने के समय तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में ग्रामीण असफल रहे ।पहलाद, शुभा बेचें ,सुधीर यदुनंदन ,विनोद, जंगी आदि के गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक होगया। यह सभी लोग खुले आसमान के नीचे रहने को वेबस दिखाई दे रहे है। रामनिवास पुत्र तुलसीराम की रखी घर मे चालीस हजार नकदी तथा तीस कुंतल गेंहू निरंजन पुत्र गोवर्धन की पम्पिंजसेट व पहलाद पुत्र कढ़ेल की डल्लप बुग्गी जलकर राख हो गई ।।सूचना पर बरवर चेयरमैन द्वारा पानी टैंकर लेकर पम्प ऑपरेटर बृज भूषण द्विवेदी तथा नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों ने बचाव कार्य मे सहयोग किया।
पम्प ऑपरेटर ने बेकाबू आग देख 3 फायर ब्रिगेड को बुलबाया।आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 पुलिस तथा चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह अपने दलबल के साथ फायर ब्रिगेड तथा विजली विभाग एवं अन्य जगह सूचना देकर आग बुझबाने में सयहोग किया।
श्री न्यूज़ 24
मुकेश
बरवर
क्षेत्र के गांव चोरहा खुर्रम नगर में दोपहर में अचानक लगी आग में दर्जनों घर जलकर राख हो गए तथा एक व्यक्ति झुलसा गया एवं कई मवेशी भी जल गए।आग लगने के समय तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में ग्रामीण असफल रहे ।पहलाद, शुभा बेचें ,सुधीर यदुनंदन ,विनोद, जंगी आदि के गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक होगया। यह सभी लोग खुले आसमान के नीचे रहने को वेबस दिखाई दे रहे है। रामनिवास पुत्र तुलसीराम की रखी घर मे चालीस हजार नकदी तथा तीस कुंतल गेंहू निरंजन पुत्र गोवर्धन की पम्पिंजसेट व पहलाद पुत्र कढ़ेल की डल्लप बुग्गी जलकर राख हो गई ।।सूचना पर बरवर चेयरमैन द्वारा पानी टैंकर लेकर पम्प ऑपरेटर बृज भूषण द्विवेदी तथा नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों ने बचाव कार्य मे सहयोग किया।
पम्प ऑपरेटर ने बेकाबू आग देख 3 फायर ब्रिगेड को बुलबाया।आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 पुलिस तथा चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह अपने दलबल के साथ फायर ब्रिगेड तथा विजली विभाग एवं अन्य जगह सूचना देकर आग बुझबाने में सयहोग किया।
Post a Comment