Click now

संकिसा बाैध्द स्थल मैनपुरी बार्डर पर बुध्द पूर्णिमा के दिन दर्शन करने पहुँचें बी.एड. के छात्र सहित लाेग

संकिसा बाैध्द स्थल मैनपुरी बार्डर पर बुध्द पूर्णिमा के दिन दर्शन करने पहुँचें बी.एड. के छात्र सहित लाेग

श्री न्यूज 24
विमलेश कुमार चौधरी

गाेला(खीरी)

जनपद लखीमपुर के तहसील गोला गाेकरननाथ के आने वाले क्षेत्र से बी.एड. के विद्यार्थी सहित सम्मानित व्यक्ति बुद्ध पूर्णिमा के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में मैनपुरी बॉर्डर स्थित संकिसा बाैध्द बिहार पर दर्शन करने के लिए गाेला क्षेत्र से जाने वाले लाेगाे मे उत्साह देखने काे मिला वही पढ़ाई करने वाले बी.एड. के छात्र सहित सम्मानित लाेगाे ने बताया कि हम पहली बार बुध्द पूर्णिमा के दिन तथा आने वाली 14 अप्रैल डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती जैसे अवसर पर जाने काे मन बनाते हैं, लेकिन काफी दूरी हाेने के कारण जिसकी वजह से काफी लाेग नही पहुँच पाते, वही लाेगाे ने बताया कि वहां पर कई बाैध्द स्थल देखने काे तथा दर्शन करने का माैका मिलता है ,वहीं वहॉ दूर दूर आने वाले लाेगाे की भीड इक्कठा हाेती है, साथ ही बता दे जाने वाले सभी लाेग अपने - अपने  खाने पीने का समान सहित अपने निजी वाहन से गाेला तथा बॉकेगंज लखीमपुर खीरी से हाेकर फरूखाबाद से लगभग 50 किलाेमीटर आगे  मैनपुरी बार्डर पर स्थिति संकिसा बाैध्द स्थल के लिए रवाना के हुए, वही लाेगाे मे पहुँचने काे लेकर काफी उत्साह देखने काे मिला ,वही जाने वाले लाेगाे में अनूप कुमार गाैतम निवासी ग्राम महरताला,राकेश कुमार चौधरी गाेला स्थिति नगर के,तथा राेचक कुमार मुन्नापुरवा अादित्य कुमार चौधरी , व अरविन्द कुमार लखीमपुर खीरी जिले से, आैर सन्दींप कुमार बॉकेगंज के भूपपुर निवासी सहित महिलाएँ भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाने काे लेकर माैजूद रही

No comments