Click now

खीरी पुलिस का दिख मानवीय चेहरा,आग बुझाने के लिए भीरा कोटवाल खुद पानी के पाइप लेकर दौड़ पड़े


खीरी पुलिस का दिख मानवीय चेहरा,आग बुझाने के लिए भीरा कोटवाल खुद पानी के पाइप लेकर दौड़ पड़े

श्री न्यूज़ 24
रोहित शुक्ल

लखीमपुर(खीरी)

कोतवाली भीरा थानाक्षेत्र के बसतोली गांव में दोपहर डेढ़ बजे के करीब गांव में लगी आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था जिसकी सूचना पर मय फ़ोर्स मौके पर पहुँचे भीरा कोतवाल, आग पर काबू पाने के लिये खुद पानी के पाइप लेकर दौड़ पड़े, दूसरी तरफ बुरी तरह से झुलसी बुजुर्ग महिला को बिजुआ चौकी के सिपाही रमेश यादव व देवन्द दोनो पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाकर पुलिस वाहन से बिजुआ सीएचसी में भर्ती कराया,बिजुआ चौकी प्रभारी, अग्निपीड़ितो के पास बैठकर उन्हें ढांढस बंधाया उनके दुःखो को अपना समझ कर उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया!खीरी पुलिस के इस मानवीय कार्य ने लोगो का दिल जीत लिया

No comments