Click now

भीरा मैलानी सेंचुरी रेंज में लकड़ी काट रहे दो युवकों को वन विभाग टीम ने पकड़ा, तीन फरार

भीरा मैलानी सेंचुरी रेंज में लकड़ी काट रहे दो युवकों को वन विभाग टीम ने पकड़ा, तीन फरार

श्री न्यूज़ 24
आर पी गौतम

बॉकेगंज(खीरी)

भीरा मैलानी सेंचुरी रेंज की बीट संख्या चौंतीस में लकड़ी काट रहे दो अभियुक्तों को गस्त कर रही वन विभाग की टीम ने धर दबोचा जबकि तीन लोग फरार हो गये। पकड़े गए अभियुक्त एक पेड़ को काटकर उसके पांच बोटे बना चुके थे तभी गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दो अभियुक्तों को आरा सहित गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम भूरा पुत्र नूर मोहम्मद, शिबू पुत्र जिगर हुसैन निवासी भीरा का  बताया हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर पतिराज सिंह, वन दरोगा राम प्रकाश राणा, वनरक्षक अवधेश व वाचर मौजूद रहे।

No comments