Click now

दबंगों ने दूसरे के खेत को जोता, किया कब्जा पुलिस प्रशाशन की तरफ से नहीं कोई एक्शन

दबंगों ने दूसरे के खेत को जोता, किया कब्जा पुलिस प्रशाशन की तरफ से नहीं कोई एक्शन

श्री न्यूज़ 24 
प्रांशु वर्मा 

लखीमपुर

लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद के अंतरग गांव कुटवारा में जमीनी विवाद को लेकर दबंगई पर उतरा नौगावां निवासी दयाराम वर्मा ने एक खेत को जबर दस्ती जोत दिया जब कि अलीहसन ने खेत को खरीद रक्खा है जिसका दाखिल खारिज तक है कुछ दिनों पहले इन्ही लोगों से जबरियन खेत पर कब्जा करने को ले कर विवाद हुआ था तो इन्ही दबंगो ने अलीहसन के भाई स्लामुददीन के सर पर वार कर में गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसमे पुलिस द्वारा खाना पूर्ति ही केवल की गई दबंग दयाराम वर्मा का कहना है कि गोला के एसडीएम भी कुछ नही करेंगे क्यों कि उनके  खास कर्मचारी से  हमारे संबंध है इस लिए लेखपाल शिल्पा भी खेत की नपाई करने नही आएगी आप को ये भी बता दें कि ये लेखपाल वही है जो कुछ दिनों पहले एक इसी गांव के एक जामीन विवाद पर अलग अलग रिपोर्ट लगा कर अपनी मनमानी करती है जिस वजह से कुछ दिन पहले काफी चर्चा में रह चुकी है

No comments