Click now

दुल्हन ने लौटाई बारात,दोनों पक्षो मे हुआ सुलह

दुल्हन ने लौटाई बारात,दोनों पक्षो मे हुआ सुलह

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी 

मितौली(खीरी)

थाना मितौली क्षेत्र की ओर ग्राम पंचायत खुढेहरा में लड़की ने   बारात को  वापिस कर दिया। जो कि बारात चुरहटिया गांव से दिनांक 7/05/2019 आयी थी बारात जिसमें बारात को वापिस जाना पड़ा जब कि लड़की के पिता ने लड़को वालो को मोटर साईकिल भी दी थी और  सभी कार्यक्रम हो चुके थे किन्तु अचानक लड़की ने सीधे सीधे मना कर दिया उसके बाद 100 नंबर पुलिस को भी बुलाया गया ।जिसके बाद लड़की से पूछा गया तो लड़की ने कहा मुझे नही करना है तब फिर वही से शादी रोक देनी पड़ी ।कुछ दिन बीत जाने के बाद आज फिर पंचायत बैठी जिसमें वर पक्ष व कन्या पक्ष ने आपसी समझौता  लिखित सुलह नामा लिखकर एक दूसरे की समान को वापिस कर दिया गया । जिसमें लड़का व लड़की को पूरी तरह से आजाद कर दिया गया कि अब वो चाहे जहां शादी कर सकते है जिसमें अब लड़का व लड़की पक्ष एक दूसरे पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नही करेंगे ।लड़के पक्ष ने सारा दहेज़ लौटा दिया और साथ ही लेनदेन दोनों पक्षो ने वापस कर दिया है।

जिसमे मौके पर गवाह :-
कन्या पक्ष :- चंद्रिका प्रसाद पुत्र राजाराम निवासी खुड़ेहरा थाना मितौली खीरी
वर पक्ष:- सर्वेश कुमार के साथ काफी ग्रामीण भी मौजूद रहे

No comments