Click now

नरेंद्र मोदी BJP संसदीय दल के नेता चुने गए

नरेंद्र मोदी BJP संसदीय दल के नेता चुने गए

श्री न्यूज़ 24
रोहित शुक्ल

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत मिला है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं।शपथ से पहले पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, लेकिन उससे पहले वह अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे जहां वो अपनी मां से मिलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। इस इस्तीफे को राष्ट्रपति कोविंद ने मंजूर कर लिया और लोकसभा को भंग कर दिया। राष्ट्रपति ने 16वीं लोकसभा भंग कर दी है।

वही दूसरी तरफ मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने संसद में संविधान की किताब के सामने सिर झुकाया. पीएम मोदी ने कहा कि वे इस नई यात्रा के लिए संकल्पबद्ध हैं।अमित शाह ने कहा कि जनादेश हमारे देश की खूबसूरती को दिखाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 22 करोड़ परिवार के जीवन स्तर को ऊपर उठाया। उन्होंने कहा कि हमरी सरकार ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।चुनाव अभियान के समय कई सवाल उठाए जाते थे, लेकिन हमारे सभी साथियों को विश्वास था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ेंगे और एनडीए को मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। उनके नाम का समर्थन जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत एनडीए के सहयोगियों ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। पीएम मोदी ने  अडवाणी, जोशी और प्रकाश शिंह बादल के पैर छुए।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने समर्थन किया। इसके बाद औपचारिक रूप से अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने जाने की घोषणा की।

No comments