Click now

वाराणसी में PM मोदी का 7 किमी लंबा मेगा रोड शो आज, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

वाराणसी में PM मोदी का 7 किमी लंबा मेगा रोड शो आज, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

श्री न्यूज़ 24 
मुकेश

नई दिल्‍ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नामांकन भरने से पहले आज (25 अप्रैल) वहां रोड शो करेंगे. करीब 7 किमी लंबा यह रोड शो पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल से शुरू होगा और दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के 52 बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी इस रोड शो के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी के अनुसार शरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी.

No comments