कोतवाली सदर पुलिस द्वारा I.P.L. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कोतवाली सदर पुलिस द्वारा I.P.L. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन में जनपद में अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली सदर पुलिस द्वारा रात्रि में मो० हाथीपुर कक्कड़ चौराहा के पास से I.P.L. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते हुए 04 अभियुक्तों
अकील पुत्र स्व०जमील अहमद नि०मो० हाथीपुर कोठार,कोतवाली सदर जनपद खीरी।अचल कपूर पुत्र उमाशंकर कपूर निवासी ग्राम हाथीपुर कोठार कोतवाली सदर जनपद खीरी।द्वारिका पुत्र गुरुप्रसाद नि० संकटा देवी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।अनूप गुप्ता पुत्र स्व० बालकराम नि० संकटा देवी थाना कोतवाली सदर, जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से सट्टे से संबंधित 05 मोबाइल, 22800रु० व एक रजिस्टर बरामद किया गया है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज पुलिस द्वारा चोरी का ट्रक, कार व 01 किलोग्राम डोडा मय अवैध तंमचा सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर ट्रक बरमदगी हेतु गठिट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 ट्रक UP 27 T 1614 व 01 कार चोरी की होण्डा सिटी DL 7CF 2662 में सवार अज्जू पुत्र अजरुद्दीन नि0 मस्ताननगर कस्बा रिछा थाना देवरनिया जनपद बरेली तथा मो0 जफर पुत्र इकराम मरहूम नि0 मो0 मदारनगर कस्बा व थाना बहड़ी जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी
1. 01 अदद ट्रक (चोरी का)
2. 01 अदद कार (चोरी की)
3. 01 किलोग्राम डोडा
4. 01 अदद तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315
दूसरी तरफ खीरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमें
25,000 रु० का इनामिया शातिर अभियुक्त राहुल सूरी गिरफ्तार किया गया क्षेत्राधिकारी अपराध, एसओजी० खीरी व एसटीएफ० नोएडा की संयुक्त टीम द्वारा 25,000 रु० के इनामिया शातिर अपराधी सहित 02 अभियुक्त राहुल सूरी उर्फ सपन तनेजा पुत्र रामकुमार तनेजा नि० जनपद फरीदाबाद, हरियाणा। (इमानिया अपराधी)
डॉ० सौरभ पुत्र कृष्ण बिहारी उपाध्याय नि० अंसल एपीआई० जनपद लखनऊ को सेलिब्रिटी ग्रीन सोसाइटी अंसल एपीआई जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। जो थाना कोतवाली सदर के मु०अ०सं० 1452/18 धारा 420,467,468,471,406,504,506 भादवि० 3(1)द ध एससी०एसटी० एक्ट में वांछित चल रहा था ।
बरामदगी
1.104000 रु० नकद।
2.01 अदद कमर बंद सफेद धातु।
3.04 अदद पायल सफेद धातु।
4.01 अदद कटोरी सफेद धातु
5.01 अदद पीली धातु का मुकुट।
6. 02 अदद पीली धातु हाथबंध
7. 04 अदद मोबाइल
8. 01 ओएमआर शीट, लिफाफा, फाइल कवर्स, 04 चेक भरे हुए व अन्य अभिलेख,12 रेंट एग्रीमेंट।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन में जनपद में अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली सदर पुलिस द्वारा रात्रि में मो० हाथीपुर कक्कड़ चौराहा के पास से I.P.L. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते हुए 04 अभियुक्तों
अकील पुत्र स्व०जमील अहमद नि०मो० हाथीपुर कोठार,कोतवाली सदर जनपद खीरी।अचल कपूर पुत्र उमाशंकर कपूर निवासी ग्राम हाथीपुर कोठार कोतवाली सदर जनपद खीरी।द्वारिका पुत्र गुरुप्रसाद नि० संकटा देवी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।अनूप गुप्ता पुत्र स्व० बालकराम नि० संकटा देवी थाना कोतवाली सदर, जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से सट्टे से संबंधित 05 मोबाइल, 22800रु० व एक रजिस्टर बरामद किया गया है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज पुलिस द्वारा चोरी का ट्रक, कार व 01 किलोग्राम डोडा मय अवैध तंमचा सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर ट्रक बरमदगी हेतु गठिट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 ट्रक UP 27 T 1614 व 01 कार चोरी की होण्डा सिटी DL 7CF 2662 में सवार अज्जू पुत्र अजरुद्दीन नि0 मस्ताननगर कस्बा रिछा थाना देवरनिया जनपद बरेली तथा मो0 जफर पुत्र इकराम मरहूम नि0 मो0 मदारनगर कस्बा व थाना बहड़ी जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी
1. 01 अदद ट्रक (चोरी का)
2. 01 अदद कार (चोरी की)
3. 01 किलोग्राम डोडा
4. 01 अदद तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315
दूसरी तरफ खीरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जिसमें
25,000 रु० का इनामिया शातिर अभियुक्त राहुल सूरी गिरफ्तार किया गया क्षेत्राधिकारी अपराध, एसओजी० खीरी व एसटीएफ० नोएडा की संयुक्त टीम द्वारा 25,000 रु० के इनामिया शातिर अपराधी सहित 02 अभियुक्त राहुल सूरी उर्फ सपन तनेजा पुत्र रामकुमार तनेजा नि० जनपद फरीदाबाद, हरियाणा। (इमानिया अपराधी)
डॉ० सौरभ पुत्र कृष्ण बिहारी उपाध्याय नि० अंसल एपीआई० जनपद लखनऊ को सेलिब्रिटी ग्रीन सोसाइटी अंसल एपीआई जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। जो थाना कोतवाली सदर के मु०अ०सं० 1452/18 धारा 420,467,468,471,406,504,506 भादवि० 3(1)द ध एससी०एसटी० एक्ट में वांछित चल रहा था ।
बरामदगी
1.104000 रु० नकद।
2.01 अदद कमर बंद सफेद धातु।
3.04 अदद पायल सफेद धातु।
4.01 अदद कटोरी सफेद धातु
5.01 अदद पीली धातु का मुकुट।
6. 02 अदद पीली धातु हाथबंध
7. 04 अदद मोबाइल
8. 01 ओएमआर शीट, लिफाफा, फाइल कवर्स, 04 चेक भरे हुए व अन्य अभिलेख,12 रेंट एग्रीमेंट।
Post a Comment