Click now

कैमा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय भवन में ग्रामीणों का अवैध कब्जा, शीघ्र कार्रवाई कराने की मांग ,ग्रामीणों मे आक्रोश

कैमा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय भवन में ग्रामीणों का अवैध कब्जा, शीघ्र कार्रवाई कराने की मांग ,ग्रामीणों मे आक्रोश

श्री न्यूज़ 24
प्रांशु वर्मा 

मितौली संवाददाता

लखीमपुर खीरी जिले के बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत के  शासकीय ग्राम कैमा बुजुर्ग में प्राथमिक विद्यालय भवन में कुछ लोगों ने गोबर गड्ढे बनाकर अवैध कब्जा  कर रखा है। जिससे विद्यालय में गन्नदगी का स्वच्छ भारत मिशन अब दबंगो द्वारा फैल दिख रहा है

बेहजम के गांव कैमा बुजुर्ग  शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में कुछ ग्राम के ही दबंग लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे विद्यालय मैं गंदगी का बहुत बड़ा गोबर की खाद का अंबार लगा पडा है। शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका  है। शीघ्र कार्रवाई होने से स्कूल में साफ सफाई फिर से शासकीय भवन में चमकना शुरू हो जाएगा। यह समस्या ग्राम पंचायत  की ही नहीं है ऐसी कई पंचायत हैं जहां दबंग ग्रामीणाें के द्वारा अवैध कब्जा कर  शासकीय भवन पर कर रखा है अतिक्रमण को हटाने को लेकर  क्षेत्र की तहसील मितौली उप जिलाधिकारी को आरजीएस के माध्यम से जनसुनवाई पर शिकायती पत्र दिया गया  मितौली  एसडीएम ने शीघ्र अतिक्रमण हटाने की बात कही वह आस्वस्थ है

No comments