Click now

शादी समारोह मे गाने को लेकर विवाद मे युवक को मारी गोली मौके पर मौत

शादी समारोह मे गाने के विवाद मे युवक को मारी गोली  मौके पर मौत

श्री न्यूज़24
विमलेश कुमार चौधरी 

लखीमपुर(खीरी)

कोतवाली पसगवां के नयागांव जाट का है। जहाँ पर बीती रात एक शादी समारोह था उसी मे डी जे व बैंड बाजा भी बज रहा था इसी दौरान गांव के दो युवको मे एक गीत को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की एक युवक को जान भी गवानी पड़ी पूरा मामला कोतवाली पसगवां के नयागांव जाट का जहा बीती रात प्रदूमन पंडित के यहा उनकी बेटी की शादी भानपुर थाना विसौली जनपद बदायूं से आई थी उसी मे बाजा व डी जे भी था। बैंड बाजे मे एक गीत को लेकर अर्जुन पुत्र इन्द्रपाल व छग्गा पुत्र राम औतार के बीच विवाद हो गया फिर अर्जुन अपने घर चला गया इसी दौरान दबंग छग्गा संजय(गुड्डू) पुत्र रामौतार व सुधीर पुत्र हंसराम ने अर्जुन के घर पर हमला बोल दिया। और दरबाजो पर ईटे मारकर दरवाजे तोड़ डाले इसी बीज जब अर्जुन के पिता इन्द्रपाल बाहर आये तो दबंगों ने इन्द्रपाल पर नाजायज असलाह से फायर कर दिया जिससे इन्द्रपाल को 315 बोर के तमंचे से फायर मार दिया जिससे इन्द्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुची जब तक घायल इन्द्रपाल की मौत हो चुकी थी गांव मे प्रदूमन पंडित की बेटी की शादी भानपुर थाना विलसी जनपद बदायूं से आई थी मृतक के पांच बच्चे है जिसमे बेटी सुशीला बेटी रजन्ना बेटी पुष्पा बेटा अर्जुन व शर्मा इन्द्रपाल काफी गरीब था और वह नट नागर जाति से आता है इनका विवाद प्रदूमन से पहले हुआ था जब इन्द्रपाल के पोते को टैक्टर से कुचल कर मार डाला था पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।

No comments