Click now

नगर पलिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ज़फर अली नक़वी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार किसान विरोधी सरकार है

नगर पलिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ज़फर अली नक़वी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार किसान विरोधी सरकार है

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी ने आज पलिया विधानसभा के क्षेत्रों  में ताबड़तोड़ सभाएं कर जनता से आम जन मानस से समर्थन मांगा।
नगर पलिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ज़फर अली नक़वी ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार किसान विरोधी सरकार है। किसानों को अगर किसी सरकार में प्रताड़ित किया गया है तो वह भाजपा सरकार ही है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों का ध्यान रखा उनकी उन्नति के लिए अपने शासनकाल में तरह-तरह की सुविधाएं दी साथ ही कर्जा माफी भी की गयी केंद्र सरकार बनते हीं एक बार फिर किसानो का कर्जा माफ किया जायेगा।नक़वी ने गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि सूबे में कई बार इनकी भी सरकार रही है। इन लोगो ने भी जनता को ठगा है। समाजवादी शासनकाल से ही गन्ना किसानों का समर्थन मूल्य नही बढ़ा। इन लोगों ने भी जमकर शोषण किया किसानों की कांग्रेस ही सच्ची हितैषी पार्टी है, उसने कर भी दिखाया है।
वर्तमान समय में 28 खीरी लोकसभा में दो-दो सांसद हैं। एक राज्य सभा, दूसरा दूसरा लोकसभा फिर भी विकास अधूरा है, झूठा दम भर रहे हैं। दोनों विकास करने का भाजपा, सपा ने हमेशा जातिवाद की राजनीति की फूट डालो राज्य करो इन लोगो को जनता की कोई परवाह नहीं।समाजवादी शासनकाल अभी जनता भूली नही है इनके भी कारनामे जग जाहिर हैं जनता जनार्दन बखूबी वाकिफ है।
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जनता का समर्थन भरपूर मिल रहा है सरकार बनते ही किसानों नौजवानों महिलाओं सब की तरक्की के लिए सरकार योजनाओं  का क्रियान्वयन करेगी l गरीबों को उबारने के लिए कांग्रेस ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए ₹6000 मासिक 72000 सालाना दिया जाएगाl रिक्त पड़े 23 लाख पदों पर तत्काल प्रभाव से युवाओं की भर्ती की जाएगी उनके भ्रमण के दौरान साथ में प्रमुख रूप से  रहे सचिन  साह ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता सैफ अली नक़वी, रामस्वरूप, आबिद हुसैन नगर अध्यक्ष, नेता अलीजान, गौरव गुप्ता, अजय दरोगा,रामलखन उर्फ वंशी, गोदन लाल यादव, अजय चौबे, गुड्डू अख्तर, धर्म मौर्य, जीतेन्द्र पासवान, राजू शर्मा, दिनेश शर्मा।

No comments