Click now

रोहित और भारत बने इमानदारी की मिसाल लगभग तीन लाख की नगदी से भरे बैग को सकुशल किया वापस

रोहित और भारत बने इमानदारी की मिसाल लगभग तीन लाख की नगदी से भरे बैग को सकुशल किया वापस 

श्री न्यूज़24 
कपिल शर्मा 

गाजियाबाद

नवयुग मार्केट पुलिस चौकी प्रभारी मनीष चौहान रोहित  और भारत का भव्य अभिनंदन  गाजियाबाद परमार्थ समिति के तत्वाधान में व्यापारी संजय गर्ग का एक बैग नवयुग मार्केट में रिक्शे से जाते हुए गिर गया बैग में लगभग ₹300000 रुपए जरूरी कागजात थे लेकिन उसी रास्ते से जाते समय  रोहित एवं भारत की नजर उस बेग पर पड़ी तो देखा कि इसमें कुछ सामान है और पैसे हैं अपने मन को इधर-उधर डगमगाने नहीं दिया तत्काल निकट पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी मनीष चौहान को जानकारी दी चौकी प्रभारी ने बैग में रखे परिचय कार्ड के जरिए व्यापारी संजय गर्ग से तुरंत संपर्क कर वह बैग से कुशल वापस करा दिया इस अवसर पर हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने अपने साथियों सहित चौकी प्रभारी मनीष चौहान व राहुल और भारत का इस दरिया दली का सम्मान किया इस व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग गर्ग भविष्य गर्ग अवसर पर सोनू कंसल मुकेश विज अंकित गोयल दिनेश कंसल प्रदीप गर्ग संजय अग्रवाल दीपक कंसल सुनील विद विशाल गोयल

No comments