तेज रफ्तार के कहर से लगातार हाे रही घटनाओं से थर्राया जनपद लखीमपुर
तेज रफ्तार के कहर से लगातार हाे रही घटनाओं से थर्राया जनपद लखीमपुर
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चाैधरी
बॉकेगंज(खीरी)
मामला जनपद लखीमपुर मे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से लगातार हाे रही माैताे का सिला जारी है घटना थाना मैलानी के पुलिस चाैकी कुकरा क्षेत्र की! जहॉ एक व्यक्ति श्यामलाल पुत्र सुन्दरलाल निवासी कुकरा काे शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने एक मजदूरी करने जा रहे व्यक्ति काे पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी माैके पर ही माैत हाे गयी
घटना शाम के समय कुकरा भीरा मार्ग की है जहॉ चानन सिंह पुत्र गुरदीप सिंह के खेत पर रखवाली करने कुकरा भीरा मार्ग से हाेकर पैदल गुजर रहा था सूचना मिलते ही माैके पर दलबल के साथ पहुंचे कुकरा पुलिस चाैकी प्रभारी महिपाल सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा, वही परिजनाे का राे राे कर बुरा हाल ,साथ ही वाहन चालक सहित मौके से फरार हो गए
श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चाैधरी
बॉकेगंज(खीरी)
मामला जनपद लखीमपुर मे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से लगातार हाे रही माैताे का सिला जारी है घटना थाना मैलानी के पुलिस चाैकी कुकरा क्षेत्र की! जहॉ एक व्यक्ति श्यामलाल पुत्र सुन्दरलाल निवासी कुकरा काे शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने एक मजदूरी करने जा रहे व्यक्ति काे पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी माैके पर ही माैत हाे गयी
घटना शाम के समय कुकरा भीरा मार्ग की है जहॉ चानन सिंह पुत्र गुरदीप सिंह के खेत पर रखवाली करने कुकरा भीरा मार्ग से हाेकर पैदल गुजर रहा था सूचना मिलते ही माैके पर दलबल के साथ पहुंचे कुकरा पुलिस चाैकी प्रभारी महिपाल सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा, वही परिजनाे का राे राे कर बुरा हाल ,साथ ही वाहन चालक सहित मौके से फरार हो गए

Post a Comment