Click now

डिप्टी आरएमओ खीरी लालमणि पांडे का गेंहू खरीद में बड़ा खेल

डिप्टी आरएमओ खीरी लालमणि पांडे का गेंहू खरीद में बड़ा खेल

मंडी समिति में लगे क्रय केंद्रों पर मात्र अपने एसएफसी के केंद्र को ही देते पर्याप्त बारदाना

श्री न्यूज़ 24 
प्रांशु वर्मा

मैगलगंज खीरी

अन्य एजेंसियों के क्रय केंद्रों को नही देते बारदाना
एक ही क्रय केंद्र पूरे क्षेत्र का गेंहू बिक पाना मुश्किल किसानों की समस्या चुनावी माहौल में भी जस की तस
एक तरफ सरकार का दावा गेंहू खरीद में किसानों का शोषण नही होना चाहिए दूसरी तरफ लालमणि पांडे का चलता है अपना फरमान मंडी समिति में लगे अन्य क्रय केंद्रों के कई दिनों से बारदाना न होने के कारण कई दिनों से चक्कर लगा रहे किसान
किसानों का गुस्सा कभी भी सकता है फुट अगर किसान सड़को पर उतरे तो क्या जवाब देंगे महोदय
क्षेत्रीय किसान इस मुद्दे को लेकर जाएं गे प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों के पास अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे भेदभाव से कराएं गे अवगत या तो सड़क पर गेंहू पलट के करें गे प्रदर्शन

No comments