Click now

पूर्वी वर्मा ने मोदी सरकार पर किसानों आवारा पशुओं चीनी मिलों पर बकाया धनराशि को मुद्दा बनाकर किया हमला

पूर्वी वर्मा ने मोदी सरकार पर किसानों आवारा पशुओं चीनी मिलों पर बकाया धनराशि को मुद्दा बनाकर किया हमला 

श्री न्यूज 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर
सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी पूर्वी  वर्मा ने आज दर्जनो  गावो  में  भ्रमण किया।  पूर्वी   वर्मा ने  आज सलीमाबाद में  एक जनसभा  को संबोधित किया  । पूर्वी ने कहा किसानों को मिलने वाली खाद डीएपी एनपीके पोटाश यूरिया आज के दामों को बढ़ा कर किसानों की आमदनी दूनी करने की बजाय उनको बर्बादी की तरफ धकेला जा रहा है यूरिया की बोरी से 5 किलो यूरिया कम कर ली गई पूरी दुनिया में डीजल का दाम जब हटाया जा रहा था उस दौर में भी मोदी की सरकार ने किसानों की जेब पर डाका डालकर डीजल का दाम बढ़ाए रखा जो सीधे तौर पर किसानों से गद्दारी है सरकार के द्वारा वादा किया गया था कि हम किसानों की आमदनी को दूना करेंगे वादे की हकीकत इस देश में किसानों की हर 26 मिनट पर कर्ज के चलते एक किसान की आत्महत्या के आंकड़े से स्पष्ट हो जाती है मोदी योगी सरकार के द्वारा गाय और सांड जैसे आवारा जानवरों की पैदा की गई समस्या ने किसानों की कमर तोड़ कर के रख दी है किसानों के द्वारा पैदा किए गए गाने की फसल के हालात इतने बुरे हैं कि आज भी लखीमपुर खीरी के विभिन्न चीनी मिलों के ऊपर पिछले साल का गन्ना बकाया भी अदा नहीं हो सका है पूरे उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का 10000 करोड़ से ज्यादा बकाया चीनी मिलों के ऊपर बाकी है और मोदी योगी सरकार उन्हीं को सरकारी खजाने से चीनी उद्योग संकट में की बातें कर उन्हें हजारों करोड़ का पैकेज देने का काम कर रही है यह सरकार का किसान विरोधी चरित्र है ।भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप सेविधानसभा प्रभारी हिमांशू पटेल, सिंघाई के पूर्व चैयरमैन मो0 कय्यूम ,महिला सभा जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य मनीषा कटारिया,सपा विधानसभा अध्यक्ष ओमकार सिंह, विधानसभा प्रभारी बसपा रमाकांत नीरज,विधानसभा अध्यक्ष बसपा अच्छेलाल गौतम, पूर्व जिला महासचिव प्रह्लाद भार्गव,भंडारी यादव,लेखराम भास्कर पूर्व प्रधान ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सपा डॉ0 निसार अहमद,अनिल गुप्ता,प्रमोद जायसवाल,पुनीत वर्मा,नईम अली,मोईनुद्दीन,गणेश नागर, विपिन वर्मा,मुकेश पाल, मनोज वर्मा,अरुण मौर्य,जगदीश लोधी,ओमप्रकाश,मालती प्रसाद,शफीक खान,अख्तर अली,जसवीर, बलदेव सिंह,जसवंत यादव,राम मूर्ति,बलजिंदर,ओम प्रकाश जायसवाल ,अतिचंद्र,मो0 सलीम,नवल किशोर,बलराम,रामेश्वर,सलीम,आदि लोग मौजूद रहे।बल्लीपुर, मर्गहा, गदियाना,  छेदूईपतिया, मोतीचूर, मुन्नापुरवा,  सलीमाबाद,  पिरथीपुरवापुरवा, गागाबेहड, बधिया,खैरहना,बम्हनपुर,धर्मापचर,दौलतापुर,सुरजीपुरवा,नौगवा,दुबहा,चखरा,मुशीगढ़ गांवों का भ्रमण किया।

No comments