Click now

शो पीस बनकर रह गये इण्डिया मार्का हैन्डपम्प

शो पीस बनकर रह गये इण्डिया मार्का हैन्डपम्प

श्री न्यूज़ 24
विमलेश कुमार चौधरी 

मिताैली(खीरी)

विकास क्षेत्र बेहजम  के सीएचसी अस्पताल परिसर व ब्लाक परिसर मे लगे हैन्डपम्प शो पीस बनकर रह गए जो कि लगभग एक माह से बंद पङे है जिसका नही  कोई फुरसाहाल नही है।  जहाँ सरकार करोड़ो रूपए हैंडपंप लगवाने एवं उन्हें रिबोर कराने में खर्च कर रही है तो वही जिम्मेदार अधिकारी धज्जियाँ उड़ा रही है।वही बता रहे हैं जल ही जीवन है ।अस्पताल मे आने वाले क्षेत्र के तीमारदारो को इस गर्मी के चलते पानी पीने के लिए तरसना पङता है आसपास भी नजदीक नही है कोई नल जिससे पीने के पानी को लोगो को न भटकना पङे जब कि हर रोज पङती है नजर फिर भी किया जा रहा नजर अंदाज ब्लाक परिसर गेट के पास लगा नल जो लगभग तीन माह से खराब पङा है  जिससे आसपास के लोगो को भी सुविधाएँ थी पर अब तो वह भी बंद हो गयी अस्पताल परिसर मे तो रोज सैकङो की संख्याओं मे लोग आते है पर पानी की सुविधा न होने से इधर उधर भटकने पर मजबूर हो जाते है।देखना ये है कि कोई ध्यान देगा या नही।

No comments