Click now

अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रशासन नहीं गंभीर, खनन माफिया बिना रोक-टोक कर रहे खनन

अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रशासन नहीं गंभीर, खनन माफिया बिना रोक-टोक कर रहे खनन 

श्री न्यूज़ 24 
मुकेश 

मितौली

मितौली क्षेत्र में खुलेआम राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे दो स्थानों पर मिटटी का भराव हो रहा है। इतना बड़ा अवैध मिट्टी खनन होने पर भी पुलिस प्रशासन इसे अनदेखा कर रहा है।

आपको बताते चलें  की अवैध खनन को लेकर प्रशासन गंभीर होने का सिर्फ दिखावा कर रहा है। जिसका ताजा उदाहरण राजमार्ग किनारे अग्रवाल ग्रुप के भट्ठा के दो स्थानों पर खुले आम अवैध मिट्टी का भराव किया जा रहा है। मिटटी का अवैध भराव जिस पर किसी पुलिस कर्मी या तहसील कर्मी की नजर नही पड़ रही है। खनन विभाग द्वारा मिटटी खनन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। जबकि वहां पर अग्रवाल ग्रुप की भट्ठे पे रोड के किनारे हो रहे भराव को लेकर मिट्टी का बड़े स्तर पर  अवैध खनन चल रहा है। जबकि क्षेत्र में हाल यह है कि यदि कोई किसान भी अपने घर पर भी अपनी ट्रैक्टर ट्राली में भर कर मिटटी ले जाता है तो पुलिस प्रशासन की पैनी नजर उसे तुरंत ढूंढ निकालती है। जिससे गरीब लोगों को अपने घरों में चिनाई करने के लिए भी मिटटी नहीं मिल पा रही है। अपने घर का भराव करना तो दूर की बात है। लेकिन इतने बड़े अवैध खनन को लेकर तहसील प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। इस संबंध में एसडीएम मितौली ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

No comments