कांग्रेस प्रत्याशी ज़फ़र अली नक़वी ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा, ने क्षेत्र की जनता को बारी-बारी से छला है
कांग्रेस प्रत्याशी ज़फ़र अली नक़वी ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा, ने क्षेत्र की जनता को बारी-बारी से छला
श्री न्यूज़24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नक़वी ने सदर विधानसभा लखीमपुर में ताबड़तोड़ सभाएं कर जन समर्थन मांगा। गिन्होंना, भिराघासी, अमृतागंज, कटकुसमा, अटकोहना, सरसवां, पटना, झमपुरवा, बड़ागांव आदि ।
सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ज़फ़र अली नक़वी ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा, ने क्षेत्र की जनता को बारी-बारी से छला है, इन लोगों की कोई भी उपलब्धियां नही है । जितना भी विकास कार्य हुआ है सिर्फ कांग्रेस ने ही कराएं है, कांग्रेस के शासनकाल में किसी तरह का भेदभाव नही था ।
वर्तमान भाजपा सरकार ने सिर्फ बातें ही कि हैं, काम के नाम पर शून्य है, हमने अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा आम जनमानस के लिए बड़ी लाईन, सौर ऊर्जा की लाइटें लगवाकर विकास किया है, आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो एकबार फिर जनपद के विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे । अधूरे पड़े कार्य करने की तमन्ना है, भाजपा ने जितने भी वादे किए एक भी पूरा नही किया । हमारे नेता राहुल गांधी जी ने निर्णय लिया कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत 6,000 रुपये मासिक, 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे, साथ ही किसानों को उबारने के लिए कर्जा माफ किया जाएगा । भाजपा ने अगर देश की जनता को कुछ दिया है तो सिर्फ धोखा ही दिया है । श्री नक़वी ने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित है, सरकार बनते ही रिक्त पड़े 23 लाख पदों की भर्ती तत्काल की जाएगी ।
उन्होंने यह भी कहा की वर्तमान जनप्रतिनिधि के नाम की एक भी उपलब्धि नहीं है । पाँच साल तक जनता देखने को तरस गई, विकास क्या कराएंगे । गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा की एक ही परिवार में 40 साल तक सांसदी घर में रही, उपलब्धियों के नाम पर शून्य है, सिर्फ - सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है । आने वाले समय मे जनता माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी ।
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे राघवेन्द्र बहादुर सिंह (जिलाध्यक्ष), डॉक्टर निजामुद्दीन (ब्लॉक अध्यक्ष), रवि तिवारी (प्रवक्ता), पप्पू खां, रामू शुक्ला, शिवराम सिंह, शौकत, मुन्ना, पंकज, ओमकार सिंह, यूनुस
श्री न्यूज़24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नक़वी ने सदर विधानसभा लखीमपुर में ताबड़तोड़ सभाएं कर जन समर्थन मांगा। गिन्होंना, भिराघासी, अमृतागंज, कटकुसमा, अटकोहना, सरसवां, पटना, झमपुरवा, बड़ागांव आदि ।
सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ज़फ़र अली नक़वी ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा, ने क्षेत्र की जनता को बारी-बारी से छला है, इन लोगों की कोई भी उपलब्धियां नही है । जितना भी विकास कार्य हुआ है सिर्फ कांग्रेस ने ही कराएं है, कांग्रेस के शासनकाल में किसी तरह का भेदभाव नही था ।
वर्तमान भाजपा सरकार ने सिर्फ बातें ही कि हैं, काम के नाम पर शून्य है, हमने अपने कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा आम जनमानस के लिए बड़ी लाईन, सौर ऊर्जा की लाइटें लगवाकर विकास किया है, आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो एकबार फिर जनपद के विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे । अधूरे पड़े कार्य करने की तमन्ना है, भाजपा ने जितने भी वादे किए एक भी पूरा नही किया । हमारे नेता राहुल गांधी जी ने निर्णय लिया कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत 6,000 रुपये मासिक, 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे, साथ ही किसानों को उबारने के लिए कर्जा माफ किया जाएगा । भाजपा ने अगर देश की जनता को कुछ दिया है तो सिर्फ धोखा ही दिया है । श्री नक़वी ने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित है, सरकार बनते ही रिक्त पड़े 23 लाख पदों की भर्ती तत्काल की जाएगी ।
उन्होंने यह भी कहा की वर्तमान जनप्रतिनिधि के नाम की एक भी उपलब्धि नहीं है । पाँच साल तक जनता देखने को तरस गई, विकास क्या कराएंगे । गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा की एक ही परिवार में 40 साल तक सांसदी घर में रही, उपलब्धियों के नाम पर शून्य है, सिर्फ - सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है । आने वाले समय मे जनता माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी ।
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे राघवेन्द्र बहादुर सिंह (जिलाध्यक्ष), डॉक्टर निजामुद्दीन (ब्लॉक अध्यक्ष), रवि तिवारी (प्रवक्ता), पप्पू खां, रामू शुक्ला, शिवराम सिंह, शौकत, मुन्ना, पंकज, ओमकार सिंह, यूनुस

Post a Comment