Click now

जफर अली नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं का, किसानों, महिलाओं सभी का हक मार कर तबाह किया है

जफर अली नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं का, किसानों, महिलाओं सभी का हक मार कर तबाह किया है

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी जी ने आज 138 विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार कर जनता से सीधा संपर्क कर क्षेत्रों में की दर्जनों सभाएं।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं का, किसानों, महिलाओं सभी का हक मार कर तबाह किया है। वर्तमान सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए विपक्ष पर दोषारोपण करती है जनता समझ चुकी है कि देश चलाना मोदी के बस का नही है। मोदी केंद्र सरकार के पास जानता को बताने के लिए कोई योजना नही है।
जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी नज़रों से देख रही है जहाँ-जहाँ हम पहुँच रहे हैं जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है आम जनमानस में उत्साह है।
साथ में नक़वी ने कहा कि आप लोग ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं जो आपकी बात कह रहे हैं जो आपकी बात करने के लिए उत्साहित करें, आपकी आवाज बनकर क्षेत्रों का विकास कराएं, दलित,वंचित, शोषित पिछड़ो का विकास करें उनके हक की लड़ाई लड़ें, बिना भेदभाव के विकास कराएं। संविधान और संस्थान जो देश की जनता के अधिकार की रक्षा करते हैं मोदी सरकार में उसे भी नष्ट करने का पूरा प्रयास कर  रही है।
 उन्होंने जनता को दोहरी मार दी है नोटबंदी जीएसटी को  थोप कर देश की अर्थव्यवस्था ही चौपट कर दी है मोदी  सरकार इनके प्रतिनिधि झूठे वादे कर जनता को ठगने का काम किया है इस चुनाव में जनता  इनको माफ नहीं करेगी हर वादे को इन्होंने जुमला ही करार दिया है नोटबंदी और जीएसटी लगने के बाद प्रधानमंत्री पर से जनता  का विश्वास उठ गया है जनता को भरोसा नहीं रहा। चारों तरफ अराजकता का माहौल है इनकी राज्य सरकार तो दाम दाम फेल हो चुकी है सूबे में जंगल राज्य कायम है खुलेआम महिलाओं का शोषण हो रहा है राज्य सरकार चुप्पी साधे मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रमुख रूप से उपस्थित उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी अटल शुक्ला,नकुल प्रधान, श्रीकांत गौतम जिला पंचायत सदस्य,धनपाल गुप्ता, रामकुमार मिश्रा, सफायत अली, विधानसभा अध्यक्ष मो० अय्यूब, राहुल वर्मा, मैकूलाल जायसवाल, मो० सलीम, अब्दुल बारी ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस नेता बरकत अली आदि सैकड़ो नेता उपस्थित रहें

No comments