मनरेगा के काम में चला दी जेसीबी ग्रामीण में आक्रोश
मनरेगा के काम में चला दी जेसीबी ग्रामीण में आक्रोश
श्री न्यूज़ 24
प्रियांशु
लखीमपुर
तहसील मितौली में मनरेगा से रोड निर्माण कार्य हो रही खुदाई में जेसीबी मशीन से खुदाई कर डाली। जबकि मनरेगा में दर्ज कार्डधारकों से ही खुदाई कराये जाने का प्रावधान है। कैमा बुजुर्ग के बरूई में इन दिनों के पास की खुदाई करके रोड निर्माण कार्य हो रहा है। शिकायतकर्ताओं ने डीएम को भेजे पत्र में जेसीबी मशीन से खुदाई की जाने की बात कही। इसे नियम विरुद्ध बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कैमा बुजुर्ग के मजरा बरूई पूर्व से तालाब था। जिसके पास यहां रोड निर्माण कार्य की खुदाई का काम चल रहा है। इसको रोड का स्वरूप देने का प्रावधान है। मनरेगा योजना से खुदाई का कार्य चल रहा है। आरोप है कि लाभ के उद्देश्य से कुछ हिस्से में जेसीबी मशीन लगाकर कार्य किया गया। इससे मनरेगा में रजिस्टर्ड लोगों को काम नहीं मिला।
ग्राम प्रधान पति आरके वर्मा ने बताया कि रोजाना मनरेगा में दर्ज लोगों से कार्य कराया गया। के कारण जेएसबी से खोदने के लिए एक हिस्से में जेसीबी से खुदान किया गया। यहां मजदूरों ने काम करने से इंकार किया था। जेसीबी से रोड निर्माण कार्य के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। मनरेगा में जॉब कार्डधारकों से ही कार्य कराया जाना चाहिए थे। वह मामले की जांच करेंगे
श्री न्यूज़ 24
प्रियांशु
लखीमपुर
तहसील मितौली में मनरेगा से रोड निर्माण कार्य हो रही खुदाई में जेसीबी मशीन से खुदाई कर डाली। जबकि मनरेगा में दर्ज कार्डधारकों से ही खुदाई कराये जाने का प्रावधान है। कैमा बुजुर्ग के बरूई में इन दिनों के पास की खुदाई करके रोड निर्माण कार्य हो रहा है। शिकायतकर्ताओं ने डीएम को भेजे पत्र में जेसीबी मशीन से खुदाई की जाने की बात कही। इसे नियम विरुद्ध बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कैमा बुजुर्ग के मजरा बरूई पूर्व से तालाब था। जिसके पास यहां रोड निर्माण कार्य की खुदाई का काम चल रहा है। इसको रोड का स्वरूप देने का प्रावधान है। मनरेगा योजना से खुदाई का कार्य चल रहा है। आरोप है कि लाभ के उद्देश्य से कुछ हिस्से में जेसीबी मशीन लगाकर कार्य किया गया। इससे मनरेगा में रजिस्टर्ड लोगों को काम नहीं मिला।
ग्राम प्रधान पति आरके वर्मा ने बताया कि रोजाना मनरेगा में दर्ज लोगों से कार्य कराया गया। के कारण जेएसबी से खोदने के लिए एक हिस्से में जेसीबी से खुदान किया गया। यहां मजदूरों ने काम करने से इंकार किया था। जेसीबी से रोड निर्माण कार्य के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। मनरेगा में जॉब कार्डधारकों से ही कार्य कराया जाना चाहिए थे। वह मामले की जांच करेंगे
Post a Comment