Click now

ज़फर अली नक़वी ने विधानसभा पलिया क्षेत्र में ताबड़तोड़ बैठकें कर सघन जनसंपर्क कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया

ज़फर अली नक़वी ने विधानसभा पलिया क्षेत्र में ताबड़तोड़ बैठकें कर सघन जनसंपर्क कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया 

श्री न्यूज़24 
आदित्य सिंह 

पलिया
कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नकवी ने आज पलिया, त्रिकोलिया, महंगापुर, बमनगर, संपूर्णानगर, इंदिरानगर, खजुरिया, मझरा, कृष्णानगर, बसही, रानीनगर, भूपनगर, सुमेरनगर, नावगवां, पटीहन, खजुरिया, मझगईं आदि विभिन्न स्थानों पर दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की । चुनावी जनसभा में भारी संख्या में स्थानीय लोग वा कांग्रेस के कई नेता वा कार्यकर्ता जिसमें रमेश चंद्र गर्ग, सैफ अली नक़वी, कुलदीप सिंह, विनोद गुप्ता, सचिन शाह, गौरव गुप्ता, दिनेश शर्मा, पप्पू खां, रामू शुक्ला, अजय दरोगा, आरिफ़, राजन यादव, भोला प्रधान, जितेंद्र पासवान, धर्म मौर्या, सत्यदेव मिश्रा, दिनेश गुप्ता, कोमल गुप्ता, सुखविंदर कौर, सुनील कुमार चतुर्वेदी आदि कांग्रेसी शामिल रहे।जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी  ज़फर अली नक़वी ने कहा कि मोदी सरकार ने जितने भी वादे किए उनमें से एक भी वादा पूरा नही किया, देश की जनता को धोखा देने का काम किया है इनकी ना ही कोई नीति है ना ही नियत है सिर्फ जुमलेबाजी ही कि है । उन्होंने कहा कि 15 लाख प्रत्येक के खाते में दिए जाने की बात भी झूठी निकली नोटबंदी कर सभी को परेशान कर दिया । बीजेपी ने छोटे दुकानदारों, किसानों, नौजवानों, को कष्ट देने के अलावा कोई नया काम नही किया । साथ ही श्री नक़वी ने अपने कार्यकाल में पलिया क्षेत्र के विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि बाढ़ राहत के लिए 90 करोड़ केंद्र सरकार से इस  क्षेत्र के लिए स्वीकृत कराकर कार्य किया 10 लाख रुपए अपनी निधि से देकर गोविंद नगर को बाढ़ से बचाने का कार्य किया है । समूचे क्षेत्र में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा की लाइटे लगवाईं, राजीव गांधी विधुतीकरण योजना के तहत सैकड़ों गांवों में बिजली पहुचाई अनेकों एक विकास कार्य किये । श्री नक़वी ने कहा हमारे लिए देश बड़ा है राजनीति छोटी है हमको जब भी मौका मिला हमने बिना भेदभाव के विकास कार्य किया है , रही बात गठबंधन की वह पूर्णतया फेल हो चुका है, कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से बिखरा नजर आ रहा है । हमारी केंद में कांग्रेस की सरकार आएगी तभी किसानों, नौजवानों, व्यापारियों को खुशहाली मिल सकेगी । मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, युवा भटकाव की स्थिति में है, किसान परेशान, डीजल, पेट्रोल, गैस के दाम आसमान छू रहे है, देश मे अघोषित आपातकाल की स्थिति है, महंगाई चरम सीमा पर है, इस सरकार ने देश की जनता को परेशानी के अलावा कुछ नही दिया । 

No comments