Click now

बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा ने लोगों से वोट देने की की अपील कहा बीजेपी को जिताकर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएं

बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा ने लोगों से वोट देने की की अपील कहा बीजेपी को जिताकर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएं 

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय प्रांगण व मुख्य अतिथि संजय शुक्ला सांसद प्रत्याशी  अजय मिश्रा टेनी रहे.पूरे नगर को 15 सेक्टर  115 बूथ में बांटकर ऐसी व्यूह रचना तैयार की गई है कि प्रत्येक मतदाता तक हमारा कार्यकर्ता पहुंचे व भाजपा को वोट दे अजय मिश्र टेनी के हाथों को मजबूत कर नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की इस व्यूह रचना मे प्रत्येक पृष्ठ के 60 नामों पर एक पन्ना प्रमुख नियुक्त किए सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया जिसका बूथ सबसे मजबूत और जिस पन्ना प्रमुख में सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उस पन्ना प्रमुख बूथ प्रमुख सेक्टर प्रभारी को इसी प्रांगण में सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया की भाजपा जनसंघ के जमाने से कार्यकर्ता आधारित दल है जिसकी संख्या करोड़ो में है और वह कार्यकर्ता राष्ट्र समर्पित कार्यकर्ता है और भाजपा का उद्देश्य जब तक अंतिम लाइन में बैठे कार्यकर्ता का जुड़ाव मुख्यधारा से ना हो जाए तब तक हमारा लक्ष्य पूरा नहीं होगा देश के सभी लोग सुखी हो उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य बिजली अपनी छत गैस कनेक्शन उपलब्ध हो ऐसा हमारी सरकार ने प्रयास किया है और जो लोग इन लाभों से वंचित रह गए हैं उन्हें2022 तक लाभ अवश्य उपलब्ध कराया जाएगा और उसके बाद लोगों की अपेक्षाओं पर कार्य किया जाएगा महंगाई भ्रष्टाचार आतंकवाद पर काबू पाना हमारा मुख्य एजेंडा है इसलिए हम अपने पन्ना प्रमुख से लेकर सेक्टर प्रभारी तक से कहेंगे की वह प्रत्येक मतदाता के पास जाकर कमल का बटन दबाने को कहें वह अपने सांसद को जिता कर देश के प्रधानमंत्री को पुनः नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील करें इस कार्यक्रम के बीच सदर विधायक योगेश वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विनीत मनार कुलभूषण सिंह उमाशंकर मिश्रा अवधेश सिंह सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा सिंह संजय मिश्रा जितेंद्र त्रिपाठी दीपक पुरी विजय मिश्रा अभिजात मिश्रा राम जी मौर्य आशीष मिश्रा मोनू अनुराग तिवारी सुनील सिंह रामकृष्ण पुरी बजरंग शर्मा सुनील सिंह जिला महामंत्री संतोष साह अजय टंडन किशोरी लाल भारती नीरज शुक्ला लालू वर्मा देवदत्त चड्ढा संजीव बाथम धीरज गुरुजी सुशांत अवस्थी अमृत सिंह कृष्ण कुमार का सेहरा राकेश चौबे रमेश मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. आज प्रातः नगर भ्रमण के दौरान सौजन्य चौक से   आवास विकास में घर घर जाकर कमल निशान का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के हाथों को मजबूत कर  मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की  उनके साथ नगर भाजपा की पूरी टीम व अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments