Click now

अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

श्री न्यूज़ 24 
मुकेश

जम्‍मू-कश्‍मीर 

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को गुरुवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह अनंतनाग के बिजबेहरा के बगेंदर मोहल्‍ला में दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. आतंकियों से सुरक्षा बलों की यह मुठभेड़ सुबह शुरू हुई थी. बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए हैं. सुरक्षा बलों को एनकाउंटर वाली जगह से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिला है. इस संबंध में पुलिस ने केस भी दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी में दोनों आतंकी ढेर हो गए. हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

No comments