पलिया खुर्द में आग से झुलसे बच्चों से मिलने सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचे विधायक रोमी साहनी, बच्चों की माँ को दिये 25 पच्चीस हजार रुपए
पलिया खुर्द में आग से झुलसे बच्चों से मिलने सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचे विधायक रोमी साहनी, बच्चों की माँ को दिये 25 पच्चीस हजार रुपए
श्री न्यूज़24
रोहित शुक्ला
लखीमपुर(खीरी)
हाल ही में पलिया विधानसभा के ग्राम पलिया खुर्द में अंकित सोनी व अमित सोनी के घर आग लग गई थी जिससे भारी नुकसान हुआ जिसमे दोनो बच्चे शिवा व अर्जुन आग से बुरी तरह से झुलस गए और अमित सोनी की पत्नी प्रीती भी आग में झुलस गई थी इन तीनो को देखने विधायक रोमी साहनी सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचे छोटे छोटे बच्चे औऱ उनकी माँ अस्पताल में तड़प रहे थे आग में झुलसे हुए बच्चों से मिलकर विधायक रोमी साहनी बहुत परेशान हो उठे विधायक ने यह देख डॉक्टरों से अच्छा इलाज करने को कहा और अपने पास से बच्चों की माँ को 25 पच्चीस हजार रुपए की नगद मदद दी और कहा अच्छा इलाज कराओ रुपये की कमी नही आने दूँगा विधायक ने परिवार वालो का हौसला बढ़ाया ओर कहा घबराना नही है मै हर सम्भव आपकी मदद करता रहूंगा दोनो बच्चों शिवा व अर्जुन की उम्र लगभग 1से2 साल है जब विधायक रोमी साहनी अस्पताल से निकलने लगे तो बच्चों के माता पिता ने विधायक जी का आभार जताया
श्री न्यूज़24
रोहित शुक्ला
लखीमपुर(खीरी)
हाल ही में पलिया विधानसभा के ग्राम पलिया खुर्द में अंकित सोनी व अमित सोनी के घर आग लग गई थी जिससे भारी नुकसान हुआ जिसमे दोनो बच्चे शिवा व अर्जुन आग से बुरी तरह से झुलस गए और अमित सोनी की पत्नी प्रीती भी आग में झुलस गई थी इन तीनो को देखने विधायक रोमी साहनी सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचे छोटे छोटे बच्चे औऱ उनकी माँ अस्पताल में तड़प रहे थे आग में झुलसे हुए बच्चों से मिलकर विधायक रोमी साहनी बहुत परेशान हो उठे विधायक ने यह देख डॉक्टरों से अच्छा इलाज करने को कहा और अपने पास से बच्चों की माँ को 25 पच्चीस हजार रुपए की नगद मदद दी और कहा अच्छा इलाज कराओ रुपये की कमी नही आने दूँगा विधायक ने परिवार वालो का हौसला बढ़ाया ओर कहा घबराना नही है मै हर सम्भव आपकी मदद करता रहूंगा दोनो बच्चों शिवा व अर्जुन की उम्र लगभग 1से2 साल है जब विधायक रोमी साहनी अस्पताल से निकलने लगे तो बच्चों के माता पिता ने विधायक जी का आभार जताया
Post a Comment