Click now

क्या उत्तर प्रदेश की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा, पोस्टर से बढ़ी हलचल एक दिन पहले ही अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये सक्रिय राजनीति में आने का संकेत देने वाले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को लेकर हलचल तेज हो गई है.

क्या उत्तर प्रदेश की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा, पोस्टर से बढ़ी हलचल एक दिन पहले ही अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये सक्रिय राजनीति में आने का संकेत देने वाले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को लेकर हलचल तेज हो गई है.

श्री न्यूज़24 
आदित्य सिंह

खास बातें
रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये दिया था संकेत
सक्रिय राजनीति में आने की कही थी बात
अब मुरादाबाद में लगाए गए पोस्टर

नई दिल्ली 

एक दिन पहले ही अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये सक्रिय राजनीति में आने का संकेत देने वाले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) को लेकर हलचल तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में युवक कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में कहा गया है, ‘रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही रॉबर्ट वाड्रा ( Robert Vadra) ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे लिखा कि महीनों और सालों तक लोगों के बीच काम करने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मुझे आम जनता के लिए बड़े स्तर पर कुछ करने की जरूरत है. खासतौर पर यूपी में काम करने के बाद ऐसा लगा कि यहां काफी कुछ करना बाकी है. मेरे हिसाब से बीते कुछ सालों में सीखे गए अपने अनुभव को यूं ही बेकार होने देना सही नहीं है.

No comments