Click now

अमर मिलन गेस्ट हाउस में पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन

अमर मिलन गेस्ट हाउस में पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन

श्री न्यूज़24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर
अमर मिलन गेस्ट हाउस में पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन जिसमें समाजवादी बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने सभी नेता कार्यकर्ताओं को रंग लगाकर गले मिलकर अमन चमन की कामना की,होली मिलन में उपस्थित हजारो कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर पूर्वी वर्मा ने कहा देश में कुछ ताकतें इस देश के भाईचारे आपसी सौहार्द वसुदेव कुटुंबकम की भावना को नष्ट कर देना चाहती हैं यह होली का पर्व लोगों को आपस के सारे बैर भूलाकर इस तरीके की ताकतों को इस चुनाव में शिकस्त देने का समय आ गया है जो लोग इस देश के अंदर 5 साल से सरकार चला रहे हैं वह लोग 5 साल के किए गए कार्य को बताने की जगह विपक्ष को गाली देने का काम कर रहे हैं सीधे तौर पर देश प्रदेश में बैठी है नकारा सरकारें एक बार फिर से हिंदू मुस्लिम के भेद को पैदा कर चुनाव जीतने की साज़िस कर रही हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव रविप्रकाश वर्मा,सीतापुर एमएलसी आनंद भदौरिया ,एमएलसी शशांक यादव, जिला अध्यक्ष कयूम खान ,पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व विधायक रामसरन ,पूर्व मंत्री हाजी आर ए उस्मानी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह, महिला जिला अध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, मीरा बानो ,अंकित त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रभारी लखीमपुर निर्मल वर्मा, मोहम्मद असलम नदवी, सेवक सिंह अजमानी, रामू वर्मा ,महेश कनौजिया ,भोगनाथ पुष्कर , त्रिलोक सिंह ,पराग दत्त, मुन्ना यादव, रियाजुला,अजय प्रताप सिंह ,अंकित वर्मा ,शाहनाज जुबेरी, मोहम्मद गौरी, रमेश अग्रवाल ,वीरेंद्र वर्मा, रघुवीर यादव ,श्रीराम दलित, पूनम यादव, पारुल गुप्ता ,अंजल, भूपेंद्र वर्मा, फैसल ,श्रीप्रकाश ,रमेश आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं गठबंधन के कार्यकर्ता हजारों हजार की संख्या में मौजूद रहे।

No comments