Click now

डॉली शर्मा के जनसंपर्क अभियान में जुड़े सैकड़ों लोग डॉली शर्मा को अपना अगला सांसद माना

डॉली शर्मा के जनसंपर्क अभियान में जुड़े सैकड़ों लोग डॉली शर्मा को अपना अगला सांसद माना
श्री न्यूज़ 24
कपिल शर्मा 

गाजियाबाद

कांग्रेस मुख्य चुनाव कार्यालय अंबेडकर रोड पर अर्थला से आए सैकड़ों लोगों ने जिसमें अर्थला राजीव कॉलोनी संजय कॉलोनी डीडीए फ्लैट  से सैकड़ों लोगों ने डोली शर्मा के समर्थन में मुख्य चुनाव कार्यालय अंबेडकर रोड पर डॉली शर्मा जिंदाबाद डोली शर्मा जिंदाबाद नारे लगाते हुए समर्थन दिया मुख्य रूप से वार्ड नंबर 44 वार्ड 38-28 आशीष नेगी अहसान सिद्दीकी फतेह खान शुभम बंटी चौधरी नदीम खान समीर औरंगजेब रईस सोनू भूरा ताहिर मोहम्मद सलमान शाहनवाज आफताब प्रधान स्वेल शाहिद मोहम्मद शहजाद आदि सैकड़ों लोगों ने गोलू शर्मा को भरपूर समर्थन दिया और कहा हमारा आगामी सांसद डोली शर्मा होगी 

No comments