Click now

व्यापारी की पत्नी एवं नौकर की हत्या का हुआ खुलासा अभियुक्त ने कबूला गुनाह और बताई कत्ल की वजह

ब्लाइंड डबल मर्डर केस का सफलतापूर्वक अनावरण,अभियुक्त गिरफ्तार

श्री न्यूज़24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा महेवागंज क्षेत्र में घटित व्यापारी की पत्नी व उसके नौकर के दोहरे हत्याकांड जिसके संबंध में मु०अ०सं० 290/19 धारा 392/302 भादवि पंजीकृत है, को सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए हत्याकांड के अभियुक्त पप्पू गुप्ता पुत्र स्व०घनश्याम गुप्ता नि० सिंगारपुर महेवागंज थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को लखीमपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का रॉड भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू व्यापारी के यहां बहुत पुराना नौकर है जो घटना के दिन शराब पीकर अत्यधिक नशे में था तथा व्यापारी के घर के पास से गुजर रहा था कि तभी उसने मृतक नौकर आरिफ को अपनी मालकिन के साथ छीना-झपटी करते हुए देखने पर आवेश में आकर लोहे की रॉड से हमला कर आरिफ की हत्या कर दी साथ ही आरिफ की हत्या की बात छुपाने के उद्देश्य से उसने अपनी मालकिन की भी हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार किया गया है

बरामदगी
1.एक अदद आलाकत्ल लोहे की रॉड
2. एक अदद जैकेट हत्या के दौरान खून के धब्बे लगे हुए।

No comments