पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री 28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी ने धुआंधार प्रचार कर जनता से जनसमर्थन मांगा
पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री 28 खीरी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज़फर अली नक़वी ने धुआंधार प्रचार कर जनता से जनसमर्थन मांगा
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
सिकंद्राबाद चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए श्री ज़फर अली नक़वी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ ही बोला है , नौजवान बेरोजगार घूम रहा है उन्हें नौजवानों की फिक्र नही है । प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नही है भाजपा सरकार जन विरोधी वा किसान विरोधी है इस सरकार में जनता की सुनवाई नही हुई है मोदी सरकार जाते जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा साथ ही उन्होनें कहा कि इस देश मे भाजपा की सत्ता ने अपने पांच साल के कार्यकाल में देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचाने के अनेकों कार्य किये है । सारे देश मे भय का वातावरण है सीमाएं असुरक्षित है सीमाओं को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है यह सरकार । किसान दिनभर मेहनत मजदूरी करता है और रातभर जागकर अपनी फसल को बचाता है ऐसा इस देश वा सरकार खासकर उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकार में नही हुआ ।
प्रदेश सरकार में विकास की गति एकदम शून्य है 2019 में कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत साल में 72 हजार रुपये दिए जाने का तोहफा दिया जाएगा साथ ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा ।नक़वी ने सिकंद्राबाद, कुम्भी, अमीननगर, गरदाह, ढाखा, परसपुर, मथना, झाऊ पुर चौराहा, परसाद, गनेशपुर, ममरी, हैदराबाद, अजान, अहमदनगर, संसारपुर, आदि दर्जनों गांवों का सघन जनसंपर्क कर जनता से रूबरू हुए । जनसंपर्क के दौरान साथ मे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कैप्टन मोनीस अली नक़वी, प्रवक्ता रवि तिवारी, प्रहलाद पटेल, रामू शुक्ला, विपुल गुप्ता, रियाज़ अहमद, सौरभ सिंह, मतलूब मियां, चांद खां, शादाब खा, पप्पू खा, अमित गुप्ता, हरप्रीत सिंह आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
सिकंद्राबाद चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए श्री ज़फर अली नक़वी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ ही बोला है , नौजवान बेरोजगार घूम रहा है उन्हें नौजवानों की फिक्र नही है । प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नही है भाजपा सरकार जन विरोधी वा किसान विरोधी है इस सरकार में जनता की सुनवाई नही हुई है मोदी सरकार जाते जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा साथ ही उन्होनें कहा कि इस देश मे भाजपा की सत्ता ने अपने पांच साल के कार्यकाल में देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचाने के अनेकों कार्य किये है । सारे देश मे भय का वातावरण है सीमाएं असुरक्षित है सीमाओं को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है यह सरकार । किसान दिनभर मेहनत मजदूरी करता है और रातभर जागकर अपनी फसल को बचाता है ऐसा इस देश वा सरकार खासकर उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकार में नही हुआ ।
प्रदेश सरकार में विकास की गति एकदम शून्य है 2019 में कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत साल में 72 हजार रुपये दिए जाने का तोहफा दिया जाएगा साथ ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा ।नक़वी ने सिकंद्राबाद, कुम्भी, अमीननगर, गरदाह, ढाखा, परसपुर, मथना, झाऊ पुर चौराहा, परसाद, गनेशपुर, ममरी, हैदराबाद, अजान, अहमदनगर, संसारपुर, आदि दर्जनों गांवों का सघन जनसंपर्क कर जनता से रूबरू हुए । जनसंपर्क के दौरान साथ मे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कैप्टन मोनीस अली नक़वी, प्रवक्ता रवि तिवारी, प्रहलाद पटेल, रामू शुक्ला, विपुल गुप्ता, रियाज़ अहमद, सौरभ सिंह, मतलूब मियां, चांद खां, शादाब खा, पप्पू खा, अमित गुप्ता, हरप्रीत सिंह आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment