Click now

2.50 लाख की स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गुरुचरण चढ़ा पुलिस के हत्थे

लगभग 2.5 लाख रुपये कीमत के 24 ग्राम अवैध स्मैक सहित शातिर अभियुक्त गुरुचरन गिरफ्तार

श्री न्यूज़ 24 
आदित्य सिंह 

लखीमपुर

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे अभियान के दौरान रात्रि थाना सिंगाही पुलिस द्वारा ग्राम बेनीपुरवा मोड़ से 24 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है, के साथ शातिर अभियुक्त गुरूचरन सिंह पुत्र शर्मा सिंह नि० ग्राम तमोलीपुरवा दलराजपुर थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना सिंगाही सहित जनपद खीरी के कई थानों पर शरीर, संपत्ति,धोखाधड़ी आदि से संबंधित लगभग 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

बरामदगी
लगभग 2.5 लाख रुपये कीमत के 24 ग्राम अवैध स्मैक।

अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही के दौरान विगत 24 घण्टे में 55 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 01 भट्ठी सहित लगभग 500 किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।

अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान थाना मैलानी द्वारा ग्राम निपनिया से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर एव 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ
जसकरन पुत्र रघुवर दयाल नि० ग्राम निपनिया थाना मैलानी जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।

No comments