जनपद पुलिस द्वारा लगभग 1.3 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के 1569 अंग्रेजी व देशी अवैध शराब एवं 32 केन बियर बरामद
जनपद पुलिस द्वारा लगभग 1.3 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के 1569 अंग्रेजी व देशी अवैध शराब एवं 32 केन बियर बरामद
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में विभिन्न टीम गठित कर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा लगभग 1.3 लाख रुपये कीमत के 1569 क्वार्टर अंग्रेजी व देशी अवैध शराब,32 केन बियर व अन्य उपकरण बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना निघासन:-
रिंकू उर्फ रजत गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता नि० ग्राम रकेहटी थाना निघासन जनपद खीरी के प्रोविजन स्टोर से 25880 रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के 219 क्वार्टर अंग्रेजी शराब व 32 केन बियर बरामद किया गया है।
थाना पसगवां:-
जेबीगंज से एक बोलेरो से लगभग 101250 रुपये कीमत के 1350 क्वार्टर देशी अवैध शराब,600 खाली शीशी,1370 ढक्कन,2760 ढक्कन की टिकली व एक बोलेरो बरामद करते हुए अभियुक्त सुधीर पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि० ग्राम व थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।
श्री न्यूज़ 24
आदित्य सिंह
लखीमपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में विभिन्न टीम गठित कर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों द्वारा लगभग 1.3 लाख रुपये कीमत के 1569 क्वार्टर अंग्रेजी व देशी अवैध शराब,32 केन बियर व अन्य उपकरण बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना निघासन:-
रिंकू उर्फ रजत गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता नि० ग्राम रकेहटी थाना निघासन जनपद खीरी के प्रोविजन स्टोर से 25880 रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के 219 क्वार्टर अंग्रेजी शराब व 32 केन बियर बरामद किया गया है।
थाना पसगवां:-
जेबीगंज से एक बोलेरो से लगभग 101250 रुपये कीमत के 1350 क्वार्टर देशी अवैध शराब,600 खाली शीशी,1370 ढक्कन,2760 ढक्कन की टिकली व एक बोलेरो बरामद करते हुए अभियुक्त सुधीर पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता नि० ग्राम व थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी तरफ जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही के दौरान विगत 24 घण्टे में 598 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 32 भट्ठी सहित लगभग 6605 किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।


Post a Comment