Click now

अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

श्री न्यूज़24 
आदित्य सिंह 

जनपद खीरी

रात्रि में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 253 ली0 अवैध शराब मय उपकरण बरामद कर 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी साथ ही 7600 ली० लहन नष्ट किया गया।


वाहन चेकिंग परिणाम 

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशानुसार विगत 24 घंण्टे में जनपद के समस्त थानों द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान

◆ कुल चालान- 87
◆ कुल सम्मन शुल्क- 37850 रु०
◆ सर्वाधिक सम्मन शुल्क मैगलगंज- 5000 रु०
◆ सर्वाधिक चालान थाना खीरी- 16
◆ सीज किये गये वाहन- 01
◆ न्यूनतम सम्मन शुल्क थाना नीमगांव- 800 रु०

No comments