Click now

जेंडर बजटिंग विषय पर कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया का संबोधन

जेंडर बजटिंग विषय पर आयोजित कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक महोदया ने किया संबोधित

आदित्य सिंह
श्री न्यूज़24


जनपद खीरी

जिला ग्राम्य विकास संस्थान,देवकली रोड, लखीमपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा दीनदयाल उपाध्याय राज्य विकास संस्थान उ०प्र० लखनऊ द्वारा आयोजित जेंडर बजटिंग विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे एण्टीरोमियों दल, 1090 सेवा, महिला सुरक्षा सर्वे, महिला अधिकार जागरूकता, परिवार परामर्श केन्द्र, महिला सहायता प्रकोष्ठ आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा इस दौरान प्रकाश में आये विभिन्न सुझाओं पर भी प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
सदर कोतवाली का निरीक्षण करती पुलिस अधीक्षक महोदया

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा कोतवाली सदर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर,थाना कार्यालय,प्रभारी निरीक्षक कक्ष,कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, हवालात,मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई, कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव व अद्यावधिक करने, रजिस्टर न० 8 के डिजिटलाइजेशन आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया

शहर क्षेत्र के मोबाइल शॉप में घटित 10 लाख रुपये के मोबाइल की चोरी की घटना के सफलतापूर्वक अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा शत प्रतिशत माल की बरामदगी के संदर्भ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल,लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उद्योग बंधु व व्यापारी गण द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया तथा घटना के अनावरण में योगदान करने वाली समस्त टीम को सम्मानित किया गया तथा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।


No comments