भारत नेपाल सीमा पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी पर नियंत्रण के उद्देश्य से गोष्ठी का हुआ आयोजन
श्री न्यूज़24
आदित्य सिंह
जनपद खीरी
अपर पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, उ०प्र०,लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, मानवाधिकार आयोग, उ०प्र०, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में कोतवाली पलिया क्षेत्राधिकारी पलिया अध्यक्षता में श्री हरबंश सिंह, सहायक सेनानायक 39 बटालियन SSB, अभय कुमार यादव निरीक्षक 39 बटालियन SSB, अंकित कुमार निरीक्षक 49 बटालियन SSB, भेरजी सोडा निरीक्षक 49 बटालियन SSB, दीगर राम 49 बटालियन SSB, पलेश चौधरी निरीक्षक 3 बटालियन SSB, नीरज कुमार सिंह इंचार्ज आई. बी. गौरीफंटा , अतुल दीक्षित अधीक्षक कस्टम , जयशंकर सिंह सी. पी. ओ. S. H. O. पलिया ,S. H. O. गौरीफंटा ,S. H. O. संपूर्णानगर ,S. H. O. चंदनचौकी , S. H. O. तिकोनिया आदि की
मौजूदगी में भारत नेपाल सीमा पर महिलाओं व बच्चों की मानव तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने हेतु गोष्ठी कर विचारों का आदान प्रदान करते हुए रणनीति तैयार की गई तथा भविष्य में लगातार गोष्ठी आहूत करने व उनमे भारत नेपाल सीमा में मानव तस्करी के विरुद्ध कार्य कर रहे N. G. O. को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।
श्री न्यूज़24
आदित्य सिंह
जनपद खीरी
अपर पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, उ०प्र०,लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, मानवाधिकार आयोग, उ०प्र०, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में कोतवाली पलिया क्षेत्राधिकारी पलिया अध्यक्षता में श्री हरबंश सिंह, सहायक सेनानायक 39 बटालियन SSB, अभय कुमार यादव निरीक्षक 39 बटालियन SSB, अंकित कुमार निरीक्षक 49 बटालियन SSB, भेरजी सोडा निरीक्षक 49 बटालियन SSB, दीगर राम 49 बटालियन SSB, पलेश चौधरी निरीक्षक 3 बटालियन SSB, नीरज कुमार सिंह इंचार्ज आई. बी. गौरीफंटा , अतुल दीक्षित अधीक्षक कस्टम , जयशंकर सिंह सी. पी. ओ. S. H. O. पलिया ,S. H. O. गौरीफंटा ,S. H. O. संपूर्णानगर ,S. H. O. चंदनचौकी , S. H. O. तिकोनिया आदि की
मौजूदगी में भारत नेपाल सीमा पर महिलाओं व बच्चों की मानव तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने हेतु गोष्ठी कर विचारों का आदान प्रदान करते हुए रणनीति तैयार की गई तथा भविष्य में लगातार गोष्ठी आहूत करने व उनमे भारत नेपाल सीमा में मानव तस्करी के विरुद्ध कार्य कर रहे N. G. O. को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।
Post a Comment