Click now

खीरी पुलिस के द्वारा की गई प्रमुख कार्यवाहीया

अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही


रोहित शुक्ला 
श्री न्यूज़ 24 

जनपद खीरी
पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही के दौरान  विगत 24 घण्टे में 260 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 08 भट्टियां व लगभग 2355 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया।

वाहन चेकिंग

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान निम्न कार्यवाही की गयी:-

◆ कुल चालान:- 48
◆ कुल सम्मन शुल्क:- 26,800 रु०
◆ शीज वाहन:- 01

थाना मितौली का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा थाना मितौली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण कर परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव व उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाने के ग्राम अपराध रजिस्टर्स के डिजिटलाइजेशन के संबंध में भी निर्देश दिए गए। अवैध शराब के मामलों में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा इसके दुष्प्रभाव के विषय में जन चौपाल लगाकर जनता को जागरूक करने हेतु सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया।

No comments